• Breaking News

    COVID19:-कोरोना वायरस का कहर देश के 22 राज्यों में अभी तक 259 मामले सामने आये , देखें राज्यों का लिस्ट

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/ब्यूरो संवाददाता कविता चौधरी

    नई दिल्ली:कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों में अब तक 259 मामले सामने आए हैं। इसमें से 32 विदेशी हैं।

    ये भी पढ़े-PATNA:हम ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन

     4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है। अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार लिस्ट...



    राज्यपॉजेटिव केस (भारतीय)पॉजेटिव केस (विदेशी)डिस्चार्जमौत
    1.दिल्ली16121
    2.हरियाणा414-
    3.केरल3823
    4.राजस्थान2123
    5.तेलंगाना1091
    6.उत्तर प्रदेश2219
    7.लद्दाख10--
    8.तमिलनाडु3-1
    9.जम्मू-कश्मीर4--
    10.पंजाब3--1
    11.कर्नाटक15-11
    12.महाराष्ट्र493-1
    13.आंध्र प्रदेश3--
    14.उत्तराखंड3--
    15.ओडिशा2--
    16.प. बंगाल2--
    17.छत्तीसगढ़1--
    18.गुजरात9---
    19.पुड्डुचेरी1---
    20.चंडीगढ़5--
    21.मध्य प्रदेश4---
    22.हिमाचल प्रदेश2---
    22138234

    ये भी पढ़े-COVID19:नहीं थम रहा है कोरोना का कहर,इटली में मरने वालों की संख्या चीन से भी ज्यादा हो गयी

    सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबरकोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। 


    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad