• Breaking News

    लॉकडाउन को लेकर खास खबर ,पटना डिएम का निर्देश सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किराना दुकान खुली रहेगी

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    राज्य/पटना/ब्यूरो/संवाददाता राजकुमार का रिपोर्ट

    पटना :डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु गठित कोषांगों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि मार्केट में दुकानें 6:00 बजे पूर्वाह्न से 6:00 बजे अपराहन तक खुली रहेगी। किंतु  दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। 

     आवश्यक सामग्री की दुकानें अपराहन 6:00 बजे के बाद बंद  रहेगा  किंतु आवश्यक सामग्री की दुकानों से संबंधित  गाड़ियों का परिचालन होगा। साथ ही होम डिलीवरी का कार्य अपराहन 6:00 बजे के बाद नहीं होगा किंतु होम डिलीवरी हेतु अगले दिन की तैयारी का कार्य होगा। जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्री की सुचारू एवं निर्बाध  व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु किए गए प्रयास के तहत आवश्यक सामग्री की दुकानों के द्वारा आज  लोगों को दैनिक उपयोग की चीजें सहज रूप में  आपूर्ति की गई। 



     

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    ये भी पढ़े-corona virus स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी राहत की खबर, कोरोना संक्रमण की दर में कमी

    जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से भी लोगों के घर तक आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का प्रयास किया गया । किंतु ऐसी शिकायतें मिल रही है की कई लोग होम डिलीवरी से सामग्री का ऑनलाइन  डिमांड करने के उपरांत घर पर सामान पहुंचाने पर वे लेने से इनकार कर देते हैं और कहते हैं कि ऐसे ही चेक कर रहे थे। डीएम ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में सभी व्यक्ति को संवेदनशील होने की आवश्यकता है।

    अगर अगले दिन से इस तरह की शिकायतें पाई जाएगी तो वैसे व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आम जनों के बीच जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत नौ जागरूकता रथ के माध्यम से आम लोगों को अपने घरों में ही सुरक्षित रहने, बाहर नहीं निकलने, अफवाह पर ध्यान नहीं देने आदि बिंदुओं से अवगत कराया जा रहा है।

    ये भी पढ़े-21-Day Lock down:देश व्यापी लोक डाउन का वैशाली जिले में दिखा पूर्ण असर

    सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर पूरी जवाबदेही के साथ मानवता की भलाई के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी कोषांग के अधिकारियों को अपने अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने तथा प्रतिदिन  प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा प्रगति की समीक्षा की। 



    उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने को  कहां है। उल्लेखनीय है कि जीविका की बिहटा इकाई के द्वारा मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इससे जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर कार्य भी उपलब्ध हो रहा है तथा वर्तमान समय की आपदा की घड़ी में महत्वपूर्ण सामग्री के रूप में मास्क का निर्माण भी किया जा रहा है। पशु चारा दवा आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति तथा आवश्यक सेवा को बहाल रखने  का निर्देश दिया है।

    Helpline number of civil surgeon Patna
    0612-2247012, 0612-2247013, 0612-2247014, 0612-2247015, 0612-2247016

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad