• Breaking News

    BIHAR:T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता मैकेनिकल एक बार फिर बना विजेता।

    We News 24 Hindi »बिहार,राज्य
    सोनपुर/ब्यूरो संवाददाता नागमणि

    सोनपुर :रेलवे स्टेडियम में चल रहे अन्तर विभागीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मैकेनिकल बनाम इंजीनियरिंग खेला गया जिसमें मैकेनिकल टीम 61 रन से इंजीनिरिंग टीम को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

    ये भी पढ़े-Hyderabad:11 छोटी बच्चियों का रेप करने वाला टीचर गिरफ्तार

    टॉस मेकैनिकल टीम के कप्तान संतोष प्रकाश सिंह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेकैनिकल टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 118 रन 9 विकेट पर बना सकी। मैकेनिकल टीम के तरफ से राजू यादव 31 और आशिफ इकबाल 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान अपने टीम को दिए।


    इंजीनियरिंग की टीम 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब उत्तरी तो मैकेनिकल के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाजी की जिससे कोई बड़ी साझेदारी नही बन सकी। नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता गया और इंजीनियरिंग की टीम सिर्फ 57 रन ही बना सकी। इस प्रकार मैकेनिकल ने 61 रन से दमकेदार जीत दर्ज कर कप अपने नाम कर लिया।

     मैकेनिकल के तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वालों में खुद कप्तान संतोष प्रकाश सिंह जो 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने टीम के लिए लिये। राजू यादव 2 विवेट, अमरेंद्र 2 विकेट, चंदन सिंह 2 विकेट। राजू यादव को गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच  दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज रेलवे सुरक्षा बल के अमन कुमार, बेस्ट बल्लेबाज़ और गेंदबाज मैकेनिकल टीम के चंदन सिंह को दिया गया। प्रतिगोगिता के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे इलेक्ट्रिकल टीम फ़ैज अली खान।


    विजेता तथा उपविजेता को कप मुख्य अथिति मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री अनिल कुमार गुप्ता ने प्रदान की। इस अवसर पर मंडल क्रीडा अधिकारी श्री नितिन कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad