• Breaking News

    Corona virus: पहली बार आई कोरोना वायरस की दुर्लभ तस्वीर ,ICMR के भारतीय वैज्ञानिकों ने ली तस्वीर

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/ब्यूरो संवाददाता अनिल गौड़ 

    नई दिल्‍ली:ANI  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV ) के वैज्ञानिकों ने पहली बार नए कोरोना वायरस (सार्स-कॉव-2) की तस्वीरें (Imege ) उजागर की हैं। ये इमेज ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (टेम) इमेजिंग का इस्तेमाल करके ली गई हैं। इन्हें इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) के ताजा संस्करण में प्रकाशित किया गया है।

    ये भी पढ़े-Coronavirus ifect:हटा:जामा मस्जिद में लॉक डाउन के वजह से जुमे की नमाज अदा नहीं की गई

    यह तस्वीर भारत की कोविड-19 की पहली पुष्ट मरीज के गले से लिए गए सैंपल से ली गई है। यह मामला केरल में 30 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था। यह महिला उन तीन छात्रों में शामिल थी जो चीन के वुहान शहर में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे। केरल के इन नमूनों की जीन सिक्वेंसिंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) में की गई थी। इसमें पता चला था कि भारत में मिला यह वायरस चीन के वुहान शहर में मिले वायरस से 99.98 फीसद मेल खाता है। 

    In a first, Indian scientists have revealed a microscopy image of SARS-CoV-2 virus (COVID19). Scientists took the throat swab sample from first laboratory-confirmed COVID19 case in India, reported on Jan 30 in Kerala. The findings are published in the latest edition of the IJMR.

    ये भी पढ़े-पटना के मलशालामी में युवा समाजसेवी ने की खाद सामग्री का किया वितरण


    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2Bआइजेएमआर में उपरोक्त लेख आइसीएमआर-एनआइवी नेशनल इंफ्लूएंजा सेंटर की टीम ने लिखा है। इसके लेखकों में एनआइवी के उपनिदेशक और इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी एंड पैथोलॉजी के प्रमुख अतनु बसु भी शामिल हैं। लेख के मुताबिक, एक वायरस पार्टिकिल काफी अच्छी तरह संरक्षित था जिसमें कोरोना वायरस के बेहद विशिष्ट लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसका आकार 75 नैनोमीटर का था।

    ये भी  पढ़े-अच्छी खबर : सीतामढ़ी जिला प्रशासन की पहल पर ,आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी शुरू,देखे वीडियो

    अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। दुनियाभर में तमाम देशों के वैज्ञानिक इस वायरस का इलाज ढूंढ़ने में जुटे हैं। भारतीय वैज्ञानिकों को इस वायरस की माइक्रोस्‍कोपी इमेज निकालने से इसके इलाज की दिशा में आगे के वैज्ञानिक अध्‍ययन का रास्ता साफ हुआ है। वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में दिन-रात इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिरकार यह महामारी फैली कैसे..? क्या यह प्राकृतिक कारणों से उपजी है या मानव निर्मित है? इन सवालों के जवाब अभी तक तलाशे नहीं जा सके हैं। 

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad