• Breaking News

    Corona virus:सीतामढ़ी डीएम ने अधिकारियो को कोरोना से समाज को बचाने के लिए सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    सीतामढ़ी/संवाददाता पवन साह

    सीतामढ़ी:कोरोना से बचने का एक ही तरीका है, संक्रमण को रोकना,और संक्रमण तभी रुकेगा जब हम अपने घर से नही निकले।उक्त बातें अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में जिला टास्कफोर्स की बैठक में कही। 

    उन्होंने एसपी अनिल कुमार एवम वरीय पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में लॉक डाउन को शत-प्रतिशत लागू करे।उन्होंने कहा कि पूरे समाज को बचाने को लेकर सख्ती बरतने में कोताही नही करे। 

    ये भी पढ़े-21-Day Lock down:देश व्यापी लोक डाउन का वैशाली जिले में दिखा पूर्ण असर

    उन्होंने निर्देश दिया कि लोगो को आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो,इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कालाबाजारी या जमाखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक बस्तुओ के भंडार पर नजर बनाए रखे,ताकि जिलेवासियों को इसकी कोई कमी न हो। 

    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर, मोदी सरकार जनधन योजना खाताधारकों के खाते में सीधे डालेगी पैसे,कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अगर जिले के किसी भी व्यापारी का कोई वाहन किसी भी शहर या राज्य में फंसा हो,जिससे उनका माल यहाँ नही आ रहा है,वैसे सभी लोग जिला प्रशासन को सूचित करते है,तो अविलंब उनकी सहायता करें, आवश्यकता पड़ने पर पटना वरीय अधिकारियों से फोन कर उनके फंसे वाहनों को निकाला जाएगा ताकि किसी भी आवश्यक बस्तुओ की कमी जिले में न हो। 

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad