सीतामढ़ी जिले में क्या है लॉक डाउन का असर ,लोग कितने सजग और सावधान है कोरोना वायरस को लेकर,देखे वीडियो
We News 24 Hindi »बिहार/बिहार
सीतामढ़ी/ब्यूरो संवाददाता असफाक खान
सीतामढ़ी :कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुरे देश में लॉक डाउन का ऐलान हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो से हाथ जोड़कर अपील किया की वो अपने-अपने घरों में रहे जरूरी हो तभी घर से बाहर जाय |
ये भी पढ़े-21-Day Lock down:सीतामढ़ी लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले से वसूले गए लाखो का जुर्माना , कई पर प्रथमिकी दर्ज।
इस महामारी के वजह से भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों जैसे चीन, इटली, स्पेन, लंदन आदि में पूरी तरह लॉक डाउन की स्थिति है. हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 956 हो गई ,नेपाल में मंगलवार सुबह से सात दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन हो गया। और बांग्लादेश ने गुरुवार से चार अप्रैल तक सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है |
ये भी पढ़े-21-Day Lock down:दिल्ली में जरूरी चीजों की सप्लाई बाधित नहीं होगी,दुकानदारों और सब्जीवालों के लिए जारी किया जाएगा ई-पास
इसी सब को देखते हुए सीतामढ़ी के डिएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले में लॉक डाउन को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्देश नवगठित सातों कोषांगों के अधिकारियोंको दिया| लॉक डाउन कोषांग के वरीय पदाधिकारी एस पी अनिल कुमार ने कहा कि पूरी सख्ती के साथ लॉक डाउन किया जा रहा है। लगभग 1 लाख से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई है, वही कुछ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
आइये देखते हैवीडियो में सीतामढ़ी जिले के लोग कितने सजग और सतर्क है कोरोना वायरस को लेकर |
