• Breaking News

    VIDEO:लॉक डाउन 2 का उल्लंघन करने वालों पर सीतामढ़ी पुलिस की गिरी गाज ,लोगों का कटा चालान,लोगो से करवया गया उठक बैठक

    वीडियो देखने के लिए यंहा किल्क करे 

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    सीतामढ़ी/ब्यूरो संवाददाता असफाक खान की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी: लॉक डाउन 2 का उल्लंघन करने वालों पर सीतामढ़ी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक व नगर थाना रोड में बिना हेलमेट व पेपर के घूम रहे लोगों का चालान काटा गया.

    ये भी पढ़े-बिहार पुलिस का बना मिशाल,सड़क हादसे मे मोटर साइकिल सवार जख्मी को अपनी गाड़ी से पहुँचाया हॉस्पिटल

    सीतामढ़ी :शहर के मेहसौल चौक पर मेहसौल ओपी व जिला मुख्यालय से आए पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा, इस दौरान पुलिस ने वाहन के कागजों की जांच की व बिना हेलमेट के लोगों का चालान काटा. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवा में लगे लोगों की आवाजाही पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं थी.

    ये भी पढ़े -VIDEO:नौबतपुर के चिरौरा गांव में बिक्रम बिधायक ने किया गरीबो के बीच रासन सामग्री का वितरण।

    इसके अलावा पुलिस ने मटरगश्ती कर रहे कुछ युवकों से कान पकड़कर उठक - बैठक भी करवाई. नगर थाना रोड में नगर थाना पुलिस द्वारा वाहन से आने जाने वालों एक कारण पूछा जा रहा था, अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा व उनसे जुर्माना वसूला गया. 

    ये भी पढ़े-कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली से अच्छी खबर,प्लाजमा थेरेपी के नतीजे आए सकारात्मक

     गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित का पहला मामला बुधवार को शिवहर में सामने आया है जिसके बाद सीतामढ़ी पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है. अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. आगे देखे रिपोर्ट

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad