• Breaking News

    लॉक डाउन में भी घर पर पढ़ रहे हैं बच्चे,द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन क्लास

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/बिहटा/ संवाददाता वशिष्ट कूमार की रिपोर्ट 

    बिहटा:कोरोना महामारी के कारण पूरा भारत 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। सभी लोगों को अनेकों तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।स्कूली बच्चे भी इससे अछूते नहीं है। अप्रैल में स्कूलों में नया एकेडमिक सेशन स्टार्ट होता है |

     कोरोना महामारी के कारण इस साल उनका नया सेशन शुरू नहीं हो सका। विक्रम प्रखंड में अख्तियारपुर  में स्थापित द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में एक नई शुरुआत की है।स्कूल अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म को यूज करते हुए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करा रहा है। 

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    घर बैठे बच्चे  अपने शिक्षकों से अपने मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से  पढ़ रहे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं। यह एक नया प्रयोग है जो कि बच्चों के लिए काफी मनोरंजक और ज्ञानकारी सिद्ध हो रहा है। द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर लवकुश शर्मा ने बताया कि हम सभी नए सेशन की तैयारी में लगे हुए थे तभी अचानक कोरोना वायरस कारण सारे स्कूलों को बंद करने का आर्डर आया जो कि सही भी है।

    बच्चों का पढ़ाई प्रभावित न हो इस उद्देश्य से हम लोगों ने अपने टीचर्स को ट्रेंड करके उनसे ऑनलाइन क्लास स्टार्ट कराया। अब हमारे स्कूल के बच्चे अनेक तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुचारू रूप से पढ़ रहे हैं। या क्लास उनके लिए अपने आप में एक नया अनुभव होता है । उन्हें अलग-अलग तरह के वर्कशीट, प्रोजेक्ट और एक्टिविटी वर्क भी दिया जा रहा है । 

    वहीं अभिभावकों का कहना है कि क्लासेस स्टार्ट होने से बच्चों का समय अब जाया नहीं हो रहा है। वे घर में रह के पढ़ाई कर रहे हैं अतः लॉक डाउन की सार्थकता भी आसानी से सफल होती दिख रही है जो कि बहुत ही अच्छी बात है।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad