DELHI:लॉकडाउन के बीच दिल दहला देने वाली घटना,दिन दहाड़े धारदार हथियार से एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या
We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
NCR/ब्यूरो संवाददाता आरती गुप्ता
NCR/ब्यूरो संवाददाता आरती गुप्ता
नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच घरेलू कलह का दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। छावला के दीनपुर के दुर्गा विहार फेज-2 में दिन दहाड़े घर में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का शक मृतक दंपत्ति के बेटे और बहू पर जताया है। हत्या के लिए चाकू और पेचकस के इस्तेमाल की बात पुलिस कह रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11.15 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने एक घर में दो लोगों की हत्या की बात बताई थी।
ये भी देखे-VIDEO:लॉक डाउन 2 का उल्लंघन करने वालों पर सीतामढ़ी पुलिस की गिरी गाज ,लोगों का कटा चालान,लोगो से करवया गया उठक बैठक
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर का दृश्य काफी दहला देने वाला था। अंदर एक कमरे में बिस्तर पर राज सिंह (61) और उनकी पत्नी ओमवती (58) का शव पड़ा था। दोनों के सिर और चेहरे को चाकुओं और पेचकस से गोदा गया था।
पूरी प्लानिंग से हुआ डबल मर्डर?
पुलिस के मुताबिक मौके पर मृतक के बेटा बहू अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थे। इसी वजह से पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि यह डबल मर्डर पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है। हत्या के बावजूद इन दोनों ने पुलिस को कॉल नहीं किया। बल्कि पीसीआर कॉल दंपत्ति की बेटी ने की। पड़ोसी को घर से किसी के चीखने चिल्लाने की आवाज नहीं आई, न ही बच्चों को इस बारे में कुछ पता है। ऐसे में पुलिस ने शक जताया है कि मर्डर से पहले दोनों बुजुर्गों को कुछ नशीला पदार्थ खिलाया गया होगा। ताकि वह दोनों चीख न सकें।
ये भी पढ़े-बिहार पुलिस का बना मिशाल,सड़क हादसे मे मोटर साइकिल सवार जख्मी को अपनी गाड़ी से पहुँचाया हॉस्पिटल
पुलिस अधिकारी के अनुसार दोनों मृतकों के चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। कट के काफी निशान हैं। निशान से लग रहा है कि हमला चाकू और पेचकस से किया गया है। इस मामले में बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे सतीश (37) और उसकी पत्नी कविता (35) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों पर पुलिस को गहरा शक है। पड़ोसियों के अनुसार बहू और बुजुर्ग दंपत्ति के बीच रिश्ता अच्छा नहीं था। अभी लॉकडाउन की वजह से इस रिश्ते में काफी ज्यादा खटास आ गई थी|
Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।
