• Breaking News

    दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/ब्यूरो संवाददाता अमित मेहलावत

    नई दिल्ली: निज़ामद्दीन में तबलीग़ी जमात के जिस मरकज़ से कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण हुआ, उसका रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दौरा किया और मरकज़ से जुड़े दस्तावेज ज़ब्त कर लिए। वहीं मोबाइल डंप डाटा के ज़रिए ऐसे सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है जो मार्च के महीने में मरकज़ में आए थे।

    ये भी पढ़े-COVID_19 झारखंड में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

    दिल्ली पुलिस ने मरकज़ के मौलाना मोहमद साद समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है,मौलाना खुद को क्वारेंटीन में बताकर गायब है, लेकिन रविवार को मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम पूरी तैयारी के साथ मरकज़ पहुँची,साथ में एफएसएल रोहिणी की फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी थी।

    ये भी पढ़े-लॉकडाउन तोड़ने वालों के घर FIR पहुंचा रही पुलिस


    पुलिस ने मरकज़ से कई दस्तावेज बरामद किए और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पूरी इमारत का दौरा करते वक्त वीडियोग्राफी भी करवाई, जहां पता चला कि इमारत में नीचे 2 बड़े बेसमेंट भी हैं, जहां हज़ारों लोगों के रुकने की व्यवस्था है।

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B
    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मरकज़ में आए लोगों की मैपिंग करने के लिए इस इलाके का मार्च महीने का मोबाइल का डंप डेटा लिया है। डंप डाटा में मरकज़ या उसके आसपास सभी ऐक्टिव मोबाइल के डिटेल हैं।

    ये भी पढ़े-COVID-19ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कोविड-19 की जांच के लिए अस्पताल में हुए भर्ती

    जिन मोबाइल फोन की लोकेशन यहां लंबे समय तक आ रही थी उनके यूज़र से सपंर्क किया जा रहा है। संपर्क करने के बाद उनसे पूछा जा रहा है कि क्या वो मरकज़ के अंदर थे। एयरफोर्स के एक अधिकारी और उसके संपर्क में आये लोगों को ऐसे ही पहचाना गया है। इस तरह से यहां आए सैकड़ों लोगों की पहचान की जा रही है।

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad