• Breaking News

    VIDEO:बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह के द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया

    वीडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे 

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो संवाददाता रईस अहमद 
    की रिपोर्ट 

    पटना: जिले के बिक्रम में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन रहने के कारण मजदूर वर्ग के लोग सबसे ज्यादा परेशानी से गुजर रहे है। उनके घर मे खाने की अनाज नही है तो वो मास्क कहाँ से खरीदेगे,उक्त बातें बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र मोहन चक मुसहरी में स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कही।

    ये भी पढ़े -सीतामढ़ी:पड़ोस के जिले में संक्रमण केस को देखते हुए बॉर्डर पर बढ़ाये गए सख्ती

     उन्होंने कहा कि गरीब को राशन कार्ड तक नही है,जिसके पास है भी उन्हें जनवितरण के द्वारा सड़ा गला राशन दी जा रही है।तीन साल से उनका आवेदन अनुमंडल कार्यालय में लंबित है,सभी ने शपत पत्र के साथ आवेदन जमा की थी । वैसे लोगो को चिन्हित कर इनके द्वारा प्रतिदिन दो सौ परिवारों के बीच आटा ,चावल दी जा रही है। 

    ये भी पढ़े -सीतामढ़ी :चाइल्ड लाइन क्लब के द्वारा जरूरतमंद परिवारों व बच्चों को राशन सामग्री वितरण किया गया

     बुधवार को मोहनचक, दादोपुर, मिल्की, मनेर तेलपा, शजहाँपुर  सहित अन्य गांवों में सुखा राशन एवं बिक्रम में भोजन का पैकेट वितरण किया गया । मौके पर वार्ड पार्षद राजीव रंजन,पूर्व मुखियाअनिल सिंह, गुड्डू सिंह , रामायण सिंह, चंदन सिंह, अभिनव मनीष, मुन्ना सिंह, पप्पू यादव सहित आदि लोग शामिल थे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad