लोक डाउन के दौरान टीम अभिमन्यू ने मनेर में बांटी गरीबो के राशन सामग्री।
We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
पटना/ब्यूरो/बिहटा से वशिष्ठ वशिष्ट कूमार के साथ रईस अहमद की रिपोर्ट
पटना :लॉकडाउन के बीच सबसे बड़ा संकट मजदूर वर्ग और गरीबों के बीच है।
इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए |पटना जिले के मनेर में,एक स्वंय सेवी संस्था टीम अभि मन्यु ने मजदुरऔरअसहाय लोगो के बिच राहत सामग्री का वितरण किया |
ये भी पढ़े-Corona virus Alert:देश में तबलीगी के लोगो ने कोरोना की रफ्तार को किया बेकाबू ,एक दिन में तीन सौ से ज्यादा नये मामले
राहत सामग्री में आटा,चावल, दाल,आलू और छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था थी ।टीमअभि मन्यु के सदस्संयों ने कहा की इस संकट की घड़ी में हमलोगों के तरफ से एक छोटा सा प्रयास है |
