• Breaking News

    लॉकडाउन के बिच बिहार के लिए अच्छी खबर,बिहार में भूजल स्तर में वृद्धि,सबसे ज्यादा गया में रिकॉर्ड दर्ज

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो 
    संवाददाता अमिताभ मिश्रा

    पटना:एक तरफ जहां देश में कोरोना का संकट है तो दूसरी तरफ कुछ अच्छी खबरें भी आ रही है. इस बार यह खबर देश के सबसे जुझारु राज्य बिहार से आ रही है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सभी जिलों में 1 से 12 फुट तक भूजल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. पीएचडी ने 31 मार्च 2020 तक की स्थिति को देखते हुए जिलों से रिपोर्ट तलब की थी. विभाग ने जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी समीक्षा की और जिलावार रिपोर्ट जारी कर दी. यह रिपोर्ट सभी जिलों में औसत जलवृद्धि के आधार पर तैयार की है. विशेषज्ञों के अनुसार पिछले साल बिहार में हुई अच्छी बारिश का नतीजा है कि भूजल स्तर में ठीक-ठाक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

    ये भी पढ़े-तम्बाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूका तो खानी पड़ेगी 6 महीने की हवालात

    मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में सबसे कम 
    लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में सबसे कम सुधार देखने को मिला है. इन दोनों जिलों में मात्र एक फुट की जल में बढ़ोतरी हुई है. मुजफ्फरपुर में वर्ष 2019 में भूजल स्तर 21.10 फुट था जो 2020 में बढ़कर 21.10 फुट हो गया है. वही अगर गया की बात करे तो गया में भूजल 31 मार्च 2019 में भूजल 38.5 फुट नीचे चला गया था जो अब 2020 में 25.6 फुट नीचे रह गया है.

    ये भी पढ़े -VIDEO:बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के सौजनये से फ्री में मास्क, डिटॉल साबुन का वितरण किया गया।

    पटना समेत कई जिलों में भी हुई बढ़ोतरी
    बिहार के इन जिलों में पिछले साल की तुलना में भूजल स्तर में अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में सबसे कम सुधार दर्ज किया गया है. भूजल स्तर बढ़ोतरी के मामले में रोहतास में 24.6 से बढ़कर 23.3, मधुबनी में 15.9 से बढ़कर 14.5, पटना में 29.9 से बढ़कर 27.3 हो गया है.

    ये भी पढ़े-आवाज एक पहल के इनोवेटिव खेती के मुहिम का असर विक्रम-बिहटा में बड़े पैमाने पर हो रही है कालें गेहूं की खेती !

    कुछ जिलों में हुई सामान्य बढ़ोतरी
    इस रिपोर्ट के अुनसार जहानाबाद का जलस्तर 36.2 फुट से बढ़कर 23.3 फुट रह गया है. कैमूर जिले में 41.3 से बढ़कर 30.1 फुट हो गया है. औरंगाबाद का जल स्तर 31.9 से बढ़कर 23.9 हो गया है. दरभंगा का जलस्तर 21.10 से बढ़कर 14.10 फुट हो गया है.

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

     

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad