• Breaking News

    VIDEO:जमातियों के समर्थन में जहर उगला मौलाना अली कादरी, मीडिया को दी धमकी, बोला- मौलाना साद का नाम इज्जत से लो

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/ब्यूरो संवाददाता विवेक श्रीवास्तव 

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना फैलाने के आरोपी तबलीगी जमात और मौलाना साद के समर्थन में तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले मौलाना अली क़ादरी ने भारतीय मीडिया को धमकाया . कादरी ने कहा भारतीय मिडिया जमात के खिलाफ साजिश रच रही है अगर ये साजिश बंद नहीं हुआ तो रिपोर्टर का बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे . अली कादरी ने जहर उगलते हुए कहा कि TV चैनल पर मौलाना साद का नाम इज्जत से लो, मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बंद करो अगर हम अपने पर आ जायेंगे तो मीडियाकर्मियों के लिए बहुत मुश्किल और निकलना मुश्किल हो जाएगा |

    ये भी पढ़े-BREAKING:बिहार के खुसरूपुर में अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला ,इलाके में मे अफरातफरी

    आपको बताते चले की तबलीगी जमात के मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुटी है. उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 26 सवालों की लिस्ट तैयार करके नोटिस बनाकर मौलाना साद के घर पर भेजा है. जिसमें जानकारी मांगी गई है कि किस तरह इस मरकज में लोग आ रहे थे. जनवरी से लेकर अब तक कितने लोग आए हैं. किस तरह से मरकज का आयोजन होता था.

    ये भी पढ़े-दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए

    सवालों के नोटिस पर मौलाना साद ने अपने गुर्गों से मैसेज भिजवाया है और कहा है कि उसने खुद को सेल्फ क्वारंटीन किया है और जब मरकज खुलेगा तब वो सवालों के जवाब देगा. हालांकि क्राइम ब्रांच मौलाना की तलाश दिल्ली से मेरठ और मुजफ्फरनगर तक कर रही है.उसके खिलाफ 26 गंभीर सवालों का जो नोटिस जारी किया गया है जिसमे बड़े ये 15 सवाल इस प्रकार है |

    दिल्ली  पुलिस का सवाल 
    1. 1 जनवरी 2019 से अब तक हुए मरकज में कितने लोग शामिल हुए ?
    2. मरकज की जगह का पूरा नक्शा और साइट प्लान क्या है ?
    3. मरकज में अगर CCTV हैं तो कहां-कहां कैमरे लगे हैं ?
    4. मरकज के लिए प्रशासन की अनुमति थी तो उसके सबूत क्या हैं ?
    5. मरकज में हुए कार्यक्रम का ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग कहां है ?
    6. 12 मार्च के बाद मरकज में विदेशी समेत शामिल सभी लोगों के नाम, पते ?
    7. 12 मार्च के बाद मरकज में शामिल सभी लोगों के रजिस्टर कहां है ?
    8. मरकज में शामिल कोई व्यक्ति बीमार हुआ था तो उसकी डिटेल ?
    9. 12 मार्च के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?
    10. लॉकडाउन के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?
    11. 12 मार्च के बाद मरकज से अस्पताल जाने वालों की लिस्ट कहां है ?
    12. 12 मार्च के बाद क्वारंटीन के लिए मस्जिद या गेस्ट हाउस कौन लोग भेजे गए ?
    13. मरकज में शामिल जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पूरी जानकारी ?
    14. मरकज के किसी भी व्यक्ति को कर्फ्यू पास जारी हुआ तो उसकी डिटेल क्या?
    15. 12 मार्च के बाद मरकज में सिविक एजेंसियों के किन अफसरों ने कब-कब दौरा किया ?
    आपको बताते चले की तब्लीगी मकरज जमात का मुखिया मौलाना साद  बेहद जिद्दी किस्म का इन्सान बताया जाता है| और आज उसकी जिद ने भारत के 20 से अधिक राज्य के लोगों को संकट में डाल दिया है।मौलाना साद के करीबियों के साथ बुजुर्ग और अनुभवी मौलवियों ने मार्च महीने में होने वाली तब्लीगी मरकज जमात को स्थगित करने की सलाह दी थी। 

    सलाह देने वालों में कई वरिष्ठ मुस्लिम बुद्धिजीवी भी थे, लेकिन मौलाना साद ने अपनी जिद के आगे किसी की नहीं सुनी और देशभर के लोगों को नई मुसीबत में डाल दिया। आपको  बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना मामलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान इजाफा हुआ है, इनमें 30 फीसद लोग जमात से जुड़े हुए हैं। यानी नए मामलों में 100 से 30 लोग जमाती हैं।

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad