• Breaking News

    PATNA:फतुहां एएसपी ने कोरोना वायरस महामारी बीमारी से बचनेके लिए लोगो को जानकारी दी

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो/संवाददाता राजकुमार का रिपोर्ट
    ----------------------------------------------

     पटना:दनियामा प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया एवं सभी पंचायत के वार्ड सदस्य एवं समाजसेवी बुद्धिजीवियों के साथ फतुहां एएसपी मनीष कुमार सिन्हा जी के द्वारा कोरोना वायरस महामारी बीमारी से बचने का विशेष रुप से जानकारी दिए साथ  ही उन्होंने सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य को आदेश दिए की इस बिपत आपदा की घड़ी में कोई भी गरीब भूखे ना मरे |

    इसके लिए सभी वार्ड सदस्य उसका पूरा बायोडाटा 2 दिनों के अंदर संबंधित सभी पदाधिकारियों को सुपुत्र करने का आदेश दिए साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिए की लोक डाउन का पालन 14 दिन और सभी लोग अपने अपने घर में रहने का जागरूकता अभियान सभी जनप्रतिनिधियों को कराने को कहा गया है |

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एसएस राय शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दनियामा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवनीत कुमार दनियामा पंचायत के मुखिया बबलू कुमार सिंगरियावा पंचायत के मुखिया उमाकांत कुमार शाहजहांपुर पंचायत के मुखिया चंद्रदेव प्रसाद सलारपुर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार बांकीपुर मछरिया  के मुखिया प्रतिनिधि प्रभात रंजन खर भैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुंवर विजय पासवान समाजसेवी जगमोहन यादव नरेश प्रसाद मंटू कुमार सरवन कुमार एवं प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे|




    फतुहां एएसपी मनीष कुमार सिन्हा द्वारा एक वीडियो भी कोरोना वायरस से बचने एवं आदेश का पालन करने का अपील किए हैं जो सुनकर लाभ उठाएं जनहित में  |

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad