• Breaking News

    बिहार में पटना सहित कई जिलो में बारिश ,रोजेदार को मिली राहत

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/राजकुमार की रिपोर्ट 

    राजधानी: पटना समेत बिहार के कई जिलों में रविवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस संबंध में शनिवार शाम को ही अलर्ट जारी किया था। राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। रविवार को वैशाली, जहानाबाद, अरवल, जमुई और गया में बारिश हुई। 

    ये भी पढ़े-देश के प्रत्येक जिले मे स्थापित हो 10000 क्षमता के आपदा क्लीनिक



    मौसम कूल होने से रोजा रखने वाले को मिला सकून
    मुकद्दस पाक का महीना रमजान के पहले रोजे पर अल्लाह की बेशुमार रहमत बरसी। जबकि यह महीना ऐसा था प्रत्येक वर्ष इस माह धूप ऐसी होती थी कि धरती तपती रहती थी, रोजेदारों के हलक सूखते थे, लेकिन इस वर्ष मौसम का मिजाज ही कुछ और है। परवइया हवा की वजह से पूरे तरह मौसम में ठंडापन भरा है। मौसम कूल-कूल हुआ तो रोजेदारों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। रोजेदारों ने नफिल नमाज अदा की तो अल्लाह का शुक्र अदा किया। 

    ये भी देखे-सीतामढ़ी शहर में RJD द्वारा राशन वितरण में तोड़ा सोशल डिस्टेंस का नियम

    रोजेदारों ने कहा कि रहमत वाले अशरे में अल्लाह की रहमत बरस रही है। यह माह ऐसा था जब गर्मी चरम पर होती थी। लेकिन यह अल्लाह की रहमत है कि मुकद्दस रमजान के शुरू होने के पहले दिन काफी बेहतर रहा। मौसम के ठंडे मिजाज के वजह से साथ ही लॉकडाउन के वजह से घरों में ही तिलाबत में मसगुल रहने से किसी तरह का कोई एहसास नहीं हुआ। पहले रोजे पर बादल छाने से मौसम कुछ नर्म रहा। मौसम में नमी रही। अल्लाह की रहमत इसे बोल सकते हैं। लिहाजा इस अशरे में अल्लाह की रहमत बरस रही है। वहीं लोगों ने रोजे खोलने के बाद रोजेदार अल्लाह का शुक्र अदा किया और इबादत में मशगूल हो गये।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad