• Breaking News

    वेटरन्स इंडिया के राष्ट्रीय सचिव दलित बस्ती में साबुन वितरण किये ,लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी किया

     
    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी/संवाददाता असफाक खान 

    सीतामढ़ी:वेटरन्स इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सह इंचार्ज बिहार प्रदेश सह प्रभारी अधिकारी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक सीतामढ़ी कर्नल सुधीर कुमार सिंह जी द्वारा साबुन उपलब्ध करवाया गया जिसे रीगा विधानसभा के बरहरवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के दलित बस्ती में वितरण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया |

    साथ ही सुप्पी प्रखंड के मलाही मोतीपुर  आदि जगहों के विभिन्न बस्तियों में भी जागरूकता अभियान के साथ साथ साबुन वितरण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया जिला संयोजक पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि कृषि कार्य को लॉक डाउन से मुक्त किया गया है इस वजह से कृषि की ओर किसानों का रुख हुआ है

    मजदूर काफी संख्या में खेती में लगे हुए हैं कृषि कार्य के बाद घर वापसी के उपरांत उनके हाथ साबुन से धुले हो खुद सुरक्षित रहे और उनका परिवार सुरक्षित रहे और समाज सुरक्षित रहे  इस उद्देश्य को लेकर जागरूक किया गया और इस माध्यम से लोगों को लॉक डाउन के नियमों से अवगत कराया गया साथ ही सजग और सतर्क रहने की अपील की गई |

    ये भी पढ़े-अच्छी खबर,देश में कोरोंना संक्रमित मरीजों की रफ़्तार पर लगा ब्रेक ,पढ़े स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट

    वितरण का उद्देश्य दान देना नहीं है?उद्देश्य है लोगों के बीच संगठन के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रकोप से सजग और सतर्क रहने के लिए जागरूकता फैलाना इस मुहिम में शिवहर युवा टीम के संयोजक सह अदौरी खोरी पाकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक संजय संघर्ष सिंह, पूर्व सैनिक विकास मिश्रा, आशुतोष कुमार का सराहनीय सहयोग रहा

    वीडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे :https://youtu.be/M_UvihUg8qQ

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad