• Breaking News

    BIHAR:तेजस्वी का मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला , कहा कि प्रवासी को मरने के लिए छोड़ दिया

    • तेजस्वी यादव ने कहा कि, नीतीश जी के सांसद विशेष वीआईपी पास लेकर दिल्ली से बिहार पहुंच सकते है. लेकिन मजदूर नहीं. एक लोकतांत्रिक सरकार को आम और खास में फर्क नहीं करना चाहिए.

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो रिपोर्ट

    पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर लगातार नीतीश कुमार  सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी कभी पत्र तो कभी ट्वीट के जरिए बिहार सरकार को घेर रहे हैं और प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग कर रहे हैं.

    ये भी पढ़े-Coronavirus Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा- जरूरतमंद लोगों के खाते में भेजे 6 हजार करोड़ रुपये

    शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके एक बार फिर नीतीश कुमार सरकार पर हमला किया. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, '17 लाख अप्रवासी बिहारी जहां फंसे हैं, वहां की सरकारें, उन्हें भेजना चाहती है. लेकिन बिहार सरकार उन्हें लाना नहीं चाहती. क्या राज्य ने उन्हें मरने-मारने के लिए छोड़ दिया है? क्या यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा नहीं है?.'

    ये भी पढ़े -Coronavirus India update: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले,संक्रमितो की 24,506 पर पहुंची,775 की हुयी मौत

    17 लाख अप्रवासी बिहारी जहाँ फँसे है वहाँ की सरकारें उन्हें भेजना चाहती है लेकिन बिहार सरकार उन्हें लाना नहीं चाहती।क्या राज्य ने उन्हें मारने के लिए छोड़ दिया है?क्या यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा नहीं है? नीतीश जी के MP VIP पास लेकर दिल्ली से बिहार पहुँच सकते है लेकिन मज़दूर नहीं


    आरजेडी नेता ने आगे लिखा, 'नीतीश जी के सांसद विशेष वीआईपी पास लेकर दिल्ली से बिहार पहुंच सकते है. लेकिन मजदूर नहीं. एक लोकतांत्रिक सरकार को आम और खास में फर्क नहीं करना चाहिए.'

    ये भी पढ़े-लॉकडाउन में राहत भरी खबर,आज से शर्तो के साथ सभी दुकान खोलने की मिली अनुमति

    दरअसल, बिहार के कई मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हैं. लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद, वह उन्हीं राज्यों में फंस गए हैं और लंबे समय से बिहार वापसी की गुहार सरकार से लगा रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार लॉकडाउन के उल्लंघन का दुहाई दे रही है. साथ ही, सीएम भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि, जो जहां हैं, वहीं रहें, सरकार उनकी मदद की हरसंभव कोशिश कर रही है. ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad