• Breaking News

    VIDEO:सीतामढ़ी सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ,03 महिलायें समेत 41 लोगो ने रक्दान किया

    वीडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे 

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    सीतामढ़ी/संजू गुप्ता के साथ  रत्नेश्वरवर्मा उर्फ़ छोटू की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी :रक्तदाता समूह,के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 03 महिलायें समेत कुल 41 रक्तदानियों ने जिले के थैलीसीमिया,हीमोफीलिया,कैंसर रोगी तथा अन्य जरूरतमंद रोगियों की जीवनरक्षा के लिये स्वेच्छा से रक्तदान किया। 

     समूह के एडमिन अतुल कुमार ने बताया कि खुशबू अग्रवाल,हर्षिता,सुमन रानी,नितिन जालान,सौरभ बागला,गौरव बागला, अनीश कुमार,कन्हैया ठाकुर,राहुल कुमार,बसंत कुमार तुलस्यान,नरेंद्र कुमार,संतोष राम,गौरव कुमार एवं प्रिंस कुमार ने प्रथम बार रक्तदान किया। 

    अन्य रक्तदानियों में राज भूषण प्रसाद,अमन मिश्रा,राजा कुमार,अनिकेत कुमार,विजय कुमार,राम पवित्र सिंह,राजीव रंजन,आशुतोष कुमार,कार्तिकेश झा,अमन दीप सर्राफ,नंद किशोर सिंह,आलोक कुमार,मुकेश कुमार, सनी पटेल,अनिल कुमार सिंह,दीपक कुमार,राकेश कुमार,रंधीर कुमार, राजीव कुमार,लीलाधर पासवान,चंदन कुमार,सचिन कुमार, अनिल कुमार,अनुराग कुमार,अमित रंजन एवं सीतामढ़ी के डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा तथा सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक शंभु शरण सिंह शामिल हैं। 

    टीम लीडर नीरज कुमार गोयनका ने कहा कि शिविर का आयोजन सोशल डिस्टेंस का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुये किया गया साथ ही सभी रक्तदानियों को डोनर कार्ड एवं सैनिटाइजर भी प्रदान किया गया।शिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को ले हो रही समस्या को देखते हुये किया गया था जिसमे सीतामढ़ी चैम्बर ऑफ कॉमर्स,स्वास्थ्य विभाग,सदर अस्पताल कोरोना वैरियर्स,सीतामढ़ी जिला दवा विक्रेता संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीतामढ़ी नगर,युवा सेवा दल पुपरी,रक्तदाता समूह पुपरी एवं नानपुर,ब्रह्मर्षि सेना,युवा रक्तदाता समूह डुमरा,वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी शाखा एवं यूथ रेडक्रॉस की अहम भूमिका रही।

    ये भी देखे-VIDEO:नवदा से लेकर बिहार के कई जिलो कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में एनडीआरएफ की टीमें जुटी

    रक्त संग्रह का कार्य ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आफ़ताब आलम,तनवीर ज़की,सुनील कुमार एवं मो मुश्ताक ने संपादित किया। शिविर को सफल बनाने में  रमेश कुमार,मनोज कुमार सिंह, मानस जालान, अजय सराफ, घनश्याम व्यास, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ राजेश सुमन, राजीव राजू, डॉ राजीव काजू, सतीश कुमार, नेहाल अहमद, संजय कुमार, राहुल द्विवेदी , तरुण कुमार, राहुल आनंद, दीपक अग्रवाल, अवनीश सिंह, निर्मल सिंह गोलु, अर्पित अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad