• Breaking News

    सीतामढ़ी:गड़बड़ी करने वाले का खैर नही, एसडीओ ने राशन दुकान को किया सील

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    सीतामढ़ी/
    रौशन कुमार साह की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी:गड़बड़ी करने वाले राशन दुकानदारों पर करवाई शुरू....औचक निरीक्षण एवम जाँच का मिलने लगा है परिणाम ...रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया पुत्र डीलर का जनवितरण दुकान एसडीओ ने किया सील* ।

    ये भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए वैशाली के सपूत ,गाँव में मातम



    रुन्नीसैदपुर  प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन  वितरण में बार बार मिल रही शिकायत को लेकर सदर एसडीओ कुमार गौरव (आईएएस)ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के चार जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों का जांच किया। जिसमें रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया संज्ञान देवी के पुत्र आलोक कुमार के दुकानों की जांच किया।

    ये भी पढ़े-कोरोना काल में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी गरीबों के हक पर कुंडली मारकर बैठी हैं।

     जिनमे काफी अनियमितता को देखते हुए तत्काल दुकान को सील करने का निर्देश एसडीओ सदर कुमार गौरव ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीश कुमार को दिया। वही देवनाबुज़ुर्ग पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता शंकर चौधरी,अशोक कुमार व रामनाथ साह के दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया।  लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंश का ध्यान रखते हुए वितरण करने का निर्देश एसडीओ द्वारा दिया गया

    ये भी पढ़े-GOOD NEWS: भारत में मई महीने के तीसरे सप्ताह तक ही कोरोना वायरस का प्रभाव रहेगा।

    एसडीओ  कुमार गौरव ने कहा कि यदि किसी भी डीलरों के द्वारा माप तौल में कमी,निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लिया जाता है तो वैसे डीलरों का होगा लाइसेन्स रद्द। साथ ही कालाबाजारी करने वाले डीलरों के विरुद्ध शिकायत मिलने पर जांच में सही पाए जाने वाले डीलरों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी दर्ज। मौके पर बीडीओ धनजंय कुमार, सीओ अश्वनी कुमार सिंह, एमओ रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह स्थानीय पंचायत सचिब मैथुर राम, सहित कई कर्मी मौजूद थे

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad