नौकरी ढूंढऩे पैदल कांगड़ा से नालागढ़ निकल पड़ा युवक
मैहतपुर (ऊना)।कोविड-19 महामारी के इस दौर में जहां लोग बाहरी राज्यों से नौकरी छोडक़र अपने घरों को दौड़ रहे हैं, वहीं एक युवक कांगड़ा से नालागढ़ के लिए पैदल ही घर से निकल पड़ा।
ये भी पढ़े-यूपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले को सुलझाया, रिलेशनशिप में रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार
जिला ऊना के सरहदी कस्बे मैहतपुर में जब यह युवक पहुंचा तो इस पर पत्रकार की नजर पड़ी। इसके बारे में जानकारी एकत्रित की गई। पीठ पर बैग बांधे भाग सिंह निवासी कांगड़ा नौकरी की तलाश में घर से निकल पड़ा। भाग सिंह ने बताया कि यह सुबह ही कांगड़ा से लिफ्ट लेता हुआ जैसे-तैसे यहां पहुंचा है।
उसने बताया कि वह नालागढ़ जाएगा, किसी भी फैक्टरी में काम करेगा। भाग सिंह ने बताया कि वह कभी किसी ट्रक में बैठा तो कभी बाइक वाले से लिफ्ट लेकर यहां पहुंचा है। उसने बताया कि यदि कोई साधन न मिला तो वह पैदल ही नालागढ़ निकल जाएगा।
हैरत इस बात की है कि कांगड़ा से निकला एक युवक जिला ऊना के मैहतपुर कस्बे में पहुंच जाता है बिना किसी चैकिंग और रोकटोक के। ऐसे में कोरोना को हराने का दावा करने वाला सरकारी अमल आखिर कहां है? क्या इस युवक को कांगड़ा से ऊना तक किसी ने नहीं रोका? कर्फ्यू बावजूद यह युवक कांगड़ा से जिला ऊना की सीमा पर आ गया। किसी ने भी इस युवक को रोकने या पूछने की कोशिश नहीं की।
Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।
No comments