• Breaking News

    लॉक डाउन में बहुभाषी फीचर फिल्म "जीवन आख्यान" का प्री-प्रोडक्शन कार्य संपन्न


    We
     News 24 Hindi »नई दिल्ली 
      मुजम्मिल की रिपोर्ट

    भारत: के साथ-साथ पूरा विश्व अभी   लॉक डाउन में हैl भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण की गति थमने का नाम नहीं ले रही हैl इसके कारण भारतीय फिल्म उद्योग को भी बड़ा झटका लगा है लेकिन इस परिस्थिति में भी कुछ ऐसे फिल्म निर्देशक एवं फिल्मकार हैं जो निरंतर अपने आने वाले फिल्म के लिए कार्यरत हैं इसी क्रम में फिल्म निर्देशक राम गोपाल माली ने भी अपने आने वाली हिंदी-गुजराती फीचर फिल्म "जीवन आख्यान"का  प्री-प्रोडक्शन कार्य लगभग-लगभग संपन्न कर लिया हैl 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी नगर परिषद पोल खोल कार्यकर्म की 9 वि कड़ी में जाने वार्ड नंबर 9 का हाल


    निर्देशक राम गोपाल माली की माने तो स्क्रिप्ट,गीत,संगीत,लोकेशन हंटिंग, कास्टिंग का लगभग-लगभग काम संपन्न कर लिया गया है l हमारी पूरी यूनिट तैयार है बस हमलोगों को  लॉक डाउन खुलने का इंतजार है जिसके बाद गुजरात के विभिन्न लोकेशन भावनगर,जामनगर, राजकोट व अहमदाबाद में शूटिंग शुरू की जाएगी l 


    फिल्म का निर्माण शानवी 
     फिल्म प्रोडक्शन,ऎट आइज प्रोडक्शन व जांम्बूचा एंटरटेनमेंट्स कर रही है lफिल्म के निर्माता अरसी अहीर व त्रुप्पती जांम्बूचा हैं, कथा-पटकथा व गीतकार विपुल जांम्बूचा,प्रोडक्शन कंट्रोलर नीरज व्यास,कास्टिंग डायरेक्टर निशीत  नायक,पीआर एजेंसी त्रिलोका मीडिया नेटवर्क,संगीतकार पंकज भट्ट है जिन्हें भारतीय संगीत में उत्कृष योगदान के लिए दादासाहेब फालके अवार्ड, गुजरात गौरव पुरस्कार,द नेशनल किशोर कुमार अवार्ड, गुजरात रत्न,सीने लाइफ अवार्ड, संगीत रत्नाकर अवार्ड से नवाजा गया है l 


    फिल्म के डी.ओ.पी राहुल पाठक हैं जिन्होंने इससे पहले 20 से ज्यादा ऐड फिल्म्स और टीवी सीरियल में बतौर डी.ओ.पी व निर्देशक की भूमिका निभाई है l फिल्म के मुख्य कलाकार घनश्याम नायक,धर्म सवलानी,जीतू मालवीय,रूही यादव,तिरुपति जमबुचा,दीपक सोनी,दिलीप कुमार,पीयूष बाबू भाई पटेल,सोहम पटेल एवं कुणाल नायक है l 

    ये भी पढ़े-VIDEO:टीम अभिमन्यु के तरफ से बाबा बटेश्वर नाथ धाम भंडारा में राशन सामग्री का किया गया वितरण।।

    ज्ञात हो कि निर्देशक रामगोपाल माली इससे पहले 700 से ज्यादा हिंदी एवं क्षेत्रीय म्यूजिक वीडियो के साथ- साथ हिंदी शॉर्ट फिल्म  "भक्त-प्रहलाद","गोगी-भोपी","जय बाबा रामदेव","चमेली की चाट","जगत जननी" हिंदी फीचर फिल्म "कोई है अपना" का सफल निर्देशन किया है,वहीं इन्होंने "अगले जन्म मोहे बिटिया की ही लीजिए", "बालिका-वधू","ना आना इस देश में लाडो" सहित 20 से ज्यादा टीवी सीरियल में सहायक निर्देशक की भूमिका भी निभाई हैl

    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad