बिहटा में रमजान को लेकर जामा मस्जिद बिहटा के नौजवान कमेटी के द्वारा राशन का किया गया वितरण।।
We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
बिहटा/संवाददाता रईस अहमद की रिपोर्ट
बिहटा:-कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है, गरीब लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एैसे में मुस्लिम लोगो का रमजान पर्व शुरू हो गया है|
इसे देखते हुए राजधानी पटना के बिहटा में जामा मस्जिद बिहटा के नौजवान कमिटी के तरफ से मुस्लिम लोगो के बीच रमजान पर्व को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग में करके राशन का वितरण किया गया|
रमजान पर्व को लेकर सभी चीजें उपलब्ध है, इसमें चावल, दाल,बेसन, आटा,नमक,तेल, सब्जी इत्यादि सामिल है।आरिफ रजा ने कहा कि 70 एैसे जरूरतमंद परिवार के बीच जो गरीब एवं असहाय है उन्हें राशन वितरण किया है,
आरिफ रजा ने कहा कि आगे भी वितरण करते रहेंगे, जरूरतमंद परिवारों को इस लॉक डाउन में मदद करते रहेंगे।
