• Breaking News

    देश में कोरोना कहर बरपा रहा है ,कोरोना संक्रमित की संख्या एक लाख की और ,बीते 24 घंटे में 5242 मरीज मिले


    We News 24 Hindi »नई दिल्ली /NCR

    संवाददाताआरती गुप्ता की रिपोर्ट

    नई दिल्ली : दुनियाभर बीते कई महीनों से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या  में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी   देखने को मिल रहा है । भारत में भी कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है । बीते  24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इतने ही समय में मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है। 

    ये भी पढ़े-आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील अपनी सेवाएं कर सकती शुरू

    पहले लॉकडाउन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या की संख्या तक़रीबन 500 था और और चौथे चरण के लॉकडाउन में संख्या लाख के पास पहुचने वाली है जब संख्या 500 था तो देश में इतनी सख्ती के साथ लॉकडाउन लागु किया गया और जब संख्या लाख पहुचने वाली है तो इतनी ढील क्यों? 


    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मरीजों की कुल संख्या सोमवार सुबह बढ़कर 96169 हो गई है। इस तरह कोरोना के मामले देश में एक लाख को छूने के और करीब पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में 5242 मरीज मिले हैं। वहीं, 157 नई मौतें हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से अभी तक 3029 लोगों की मौत हुई है। 

    ये भी पढ़े-Lockdown 4.0 में हुआ बड़ा बदलाव ,जाने आपको क्या मिली है सहूलियत


    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। राज्य में 33053 लोग कोरोना महामारी के चलते बीमार हो चुके हैं। इसमें से 7688 लोग ठीक हो गए हैं, वहीं, अब तक 1198 लोगों की जान गई है। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4977 पहुंच गई है। इसमें से 248 लोगों की मौत हुई है।

    अभी तक दिल्ली में 10054 मरीज

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अभी तक दिल्ली में 10054 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4485 ठीक हुए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 160 पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की बात करें तो यहां 4259 मरीज हैं, जिसमें से 2441 ठीक हुए और 104 की मौत हुई।

    ये भी पढ़े-बेगूसराय में बीजेपी नेता की हत्या के बाद बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को पीटा

    जानें, अन्य राज्यों का हाल
    गुजरात में कोरोना से अभी तक 11379 मरीज मिले हैं। इसमें 659 की मौत हुई है। राजस्थान में 5202, तमिलनाडु में 11224, तेलंगाना में 1551, बंगाल में 2677 और जम्मू कश्मीर में 2677 मरीज मिले हैं। बिहार में अभी तक 1262 कोरोना के केस सामने आए हैं।


    बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन 4.0 लागू
    मार्च महीने के आखिर से देशभर में जारी लॉकडाउन को रविवार को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। कोरोना वायरस के मामलों के रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का यह चौथा चरण है। केंद्र सरकार ने इस चरण में राज्य सरकारों को कई तरह की रियायतें दी हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी मेट्रो, ट्रेन सेवाओं के संचालन को अभी भी बंद रखा गया है।  

    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad