• Breaking News

    देश भर में कोरोना का रिकार्ड पिछले 12 घंटे 2204 नए मामले ,सर्वाधिक 78 लोगों की मौत

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    ब्यूरो रिपोर्ट

    नई दिल्ली : देश भर में लॉकडाउन के 2 चरण ख़त्म होने के बाद भी कोरोना  लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब 40 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के सामने आए हैं और सबसे अधिक 78 लोगों की मौत हुई है।

    ये भी पढ़े -COVID-19 के मरीजो पर किया गया एमडब्ल्यू वैक्सीन का ट्रायल

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में रविवार को जारी, कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 39980 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 39980 केसों में 28046 एक्टिव केस हैं, वहीं 10633 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 


    अब तक कोरोना वायरस से सर्वाधिक 521 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 14817 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 14817 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 12296 केस एक्टिव हैं और 2000 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।


    गुजरात में कोरोना वायरस के कुल 5054 पॉजिटिव केस इसमें से 896 लोग ठीक हो चुके है और मरने वाले लोगो की स्न्ह्या 262 है |

    ये भी पढ़े-बिहटा में रमजान को लेकर जामा मस्जिद बिहटा के नौजवान कमेटी के द्वारा राशन का किया गया वितरण।।

    वही दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 5442 मामलों में 4122 एक्टिव केस हैं।कोविड-19 महामारी से जहां 64 लोगों की मौत हो चुकी, वहीं 1256 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है।


    आइये जानते है बिहार का हाल तो यंहा 482 एक्टिव केस हैं। 4 लोगो की मौत हो चुकी है तो 107 लोग कोरोना पर जित पा कर पूरी तरह ठीक ही चुके है | 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad