• Breaking News

    VIDEO:सीतामढ़ी वार्ड नंबर 23 के पार्षद और नगर परिषद के शसक्त समिति के सदस्य,खोली नगर परिषद की पोल ,सुने उन्होंने क्या कहा

    सीतामढ़ी नगर परिषद पोल खोल कार्यकर्म की आठवी  सातवी  कड़ी वार्ड 23

    We
     News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी /संवाददाता रोहित ठाकुर की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी :जैसा कि पिछले कई दिनों से नगर परिषद पोल खोल कार्यक्रम के तहत हमने सीतामढ़ी के कई वार्डों का दौरा किया और जो सीतामढ़ी नगर परिषद के द्वारा किये जा रहे कार्यो का अवलोकन कर जो वास्तविकता  है वो आपके सामने रखा है | हमारा एक ही मकसद है की आम लोगों को होने वाले समस्याओं को उजागर कर कुंभकर्ण की नींद में सोये शासन और प्रशासन तक आपकी बातो पहुंचाना जिससे आपके मोहल्ले और शहर की हालात बेहतर हो सके  |

    आज नगर परिषद पोल खोल कार्यकर्म का आठवां कड़ी है और आज हम  सीतामढ़ी के वार्ड नंबर 23 की हालात आपके सामने लेकर आ रहे है |  वार्ड नंबर 23 की हालत आपको दिखाएंगे और जनता की आवाज सुनाएंगे किस तरह साफ सफाई की स्थिति है जैसा की हमने अपने कल की खबर में कहा था की सीतामढ़ी के 28 ओ वार्ड में साफ साफ सफाई का जनाजा निकला हुआ है |


     23 वार्ड में शहर के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम के साथ-साथ  अनाथ आश्रम सदर हॉस्पिटल भी है | इनके चारो ही तरफ कचरे का ढेरऔर गंदगी भरपूर मात्रा में व्याप्त है | यंहा आने जाने वालो को गंदगी के वजह से अच्छी खासी परेशान का सामना करना पड़ता है | स्थानीय लोग अपनी समस्या लेकर अपने जनप्रतिनिधि के पास जाते हैं पर कोई सुनवाई नहीं होता है अभी तक जो हमारे चैनल के माध्यम से देखा तकरीबन सभी वार्डो के लोग अपने वार्ड पार्षद के लिए सकरात्मक बाते नहीं कही |

    ये भी पढ़े-VIDEO:सीतामढ़ी नगर परिषद वार्ड का हाल, वार्ड नंबर 14 का हाल बेहाल,किसी अधिकारी,नेता,पार्षद को इनकी फिक्र नहीं


    आप क्यों चुनते है अपने वार्ड पार्षद को की वो आपके समस्या का निदान कर सके पर जितने के बाद वो मालिक जैस बर्ताव करते है अगर भूले भटके एक आद कार्य आपके वार्ड में करवा भी देते है तो ऐसे जताते है की आप वो बहुत बड़ा एहसान कर दिए है  | इस वार्ड में और वार्ड की तरह समस्या सेम  है जैसे साफ-सफाई,राशन कार्ड बिजली के खंभे नाले की सफाई पानी की समस्या इत्यादी | 

    ये भी पढ़े-VIDEO:सीतामढ़ी नगर परिषद क्षेत्र में अधिक गंदगी से कोरोना वायरस के डर में जी रहे है लोग ,सुने जनता की जुबानी नगर परिषद की कहानी


    आगे सुने वार्ड नंबर 23 की जनता की जुबानी नगर परिषद की नाकामी की कहानी ,और अंत में आपको बताते चले की एडिटर एंड चीफ और वार्ड नंबर 23 के पार्षद और नगर परिषद के शसक्त समिति के सदस्य  जय नरायण राउत की टेलीफोनिक बातचीत जिसमे उन्होंने खुलासा किये की  कार्यपालक पधाधिकारी दीपक झा और रमाशंकर सिंह केसाथ साठ गांठ कर आउटसोर्सिंग टेंडर को पास किया 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी शहर में आबादी के अनुसार नहीं हैं शौचालय,लोग अब भी खुले में जाते हैं शौच करने


    साथ ही उन्होंने  डस्टबिन वितरण में भारी गड़ बड़ी की बात कही उन्होंने कहा की 300 रूपये मूल्य का डस्टबिन वितरण करना था उसके जगह 50 रूपये वाला डस्टबिन वितरण किया गया |सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 40 हजार डस्टबिन वितरण करना था | मेरे अनुमान से  कीमतों में हेराफेरी कर तक़रीबन 1 करोड़ का घोटाला किया गया |ये हम ने जय नरायण राउत की कही हुयी बातो से अनुमान लगया किस प्रकार जनता के रुपयों का खुले आम बंदरबांट हो रहा है | इस प्रकरण में साथ देने वाले लोग और अधिकारी पर जाँच बैठनी चाहिये और दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजना चाहिए |

    ये भी पढ़े--सीतामढ़ी नगर परिषद :एक साल पहले लाखो रूपये में खरीदे गए चलंत शौचालय की जर्जर हालत ,जनता की पैसे की बर्वादी का जिम्मेदार कौन ?

    तो आगे देखते रहे वि न्यज 24 कल फिर एक मुद्दा और नये पार्षद खुलासे के साथ मिलंगे आप खबर  पढ़े ही नहीं इसके खिलाफ आवाज भी उठाये अगर आपके पास भी इससे सम्न्धित कोई समस्या या सुझाव है या जिले में किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा किसी भी कार्य के लिए  पैसो की मांग की जाती हो तो निचे दिए गए नंबर पर आप सम्पर्क करे | हमारा मकसद है सच को उजागर करना 


    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad