• Breaking News

    वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार दूसरे दिन आर्थिक पैकेज घोषणा,इनके लिए बड़ा एलान

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    नई दिल्लीःवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार दूसरे दिन आर्थिक पैकेज के बारे में अपनी घोषणाएं करेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज कृषि, श्रम सुधार, ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए आज बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. बुधवार को वित्तमंत्री ने 15 बड़ी घोषणाएं की थीं, जिसमें MSME's के लिए  बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ का लोन देने का ऐलान किया गया. 

    इससे 45 लाख MSME's को भरपूर फायदा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा आयकर, रियल एस्टेट, पीएफ के बारे में भी घोषणा की थी. आइये जानते हैं आज वित्तमंत्री ने कौन-कौन से सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं....

    ये भी पढ़े-WHO के अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस कभी भी दुनिया से बाहर नहीं जाएगा

    • आज के पैकेज में प्रवासी मजदूरों, छोटे किसानों, हाउसिंग, रेहड़ी वालों के लिए के लिए 9 तरह के आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी.
    • सरकार का ध्यान गरीबों और श्रमिकों पर है.
    • तीन करोड़ किसानों को सस्ती दरों पर लोन दिया गया है जो कि 4 लाख करोड़ रुपये के करीब है.
    • 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए हैं.
    • इस पर कर्ज की लिमिट 25 हजार करोड़ रुपये है.
    • किसानों के कर्ज पर छूट 31 मई तक कर दी गई है.
    • नाबार्ड, ग्रामीण बैंकों के जरिए 29500 हजार करोड़ रुपये की मदद दी गई.
    • ये मदद 1 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान दी गई है.
    • मार्च-अप्रैल में 63 लाख करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी दी गई है.
    • 11 हजार करोड़ रुपये SDRF के जरिए गांवो में बनाए गए शेल्टर होम के लिए भेजा गया
    • शहरी क्षेत्रों में बने शेल्टर होम में प्रवासी मजदूरों को तीन बार खाना मुफ्त दिया जा रहा है.
    • 12 हजार स्वंय सहायता समूह ने 3 करोड़ मास्क बनाए
    • 11 लाख सैनिटाइजर बनाया
    • न्यूनतम दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर के 202 रुपये कर दिया है.
    • प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत जोड़ा जा रहा है.
    • अलग-अलग राज्यों में मजदूरी के अंतर को कम करने पर काम किया जा रहा है
    • सभी मजदूर जो कि खतरनाक और हानिकारक कार्यो में लगे हैं उनको ESIC के दायरे में लाया जाएगा.
    • 10 से कम वाली कंपनी के कर्मचारियों को भी ESIC के दायरे में लाने का प्रयास
    • सभी मजदूरों को नियुक्ति पत्र मिलेगा और साल में एक बार हेल्थ चेक अप होगा.
    • सभी प्रवासी मजदूरों को अगले दो माह बिलकुल मुफ्त अनाज मिलेगा.
    • जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको पांच किलो चावल, गेंहू और एक किलो चना मुफ्त मिलेगा.
    • 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए 3500 करोड़ का खर्च सरकार वहन करेगी.
    • एक राज्य में बने राशन कार्ड से दूसरे राज्य में भी मिलेगा राशन
    • अगस्त 2020 तक राशन कार्ड की नेशनल पोर्टेबिलिटी हो जाएगी.
    • पीएम आवास योजना के तहत प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों के लिए अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग पॉलिसी लेकर आएगी.
    • इसमें निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी करते हुए सस्ती दरों पर ऐसे लोगों को किराये पर घर उपलब्ध कराए जाएंगे.
    • मुद्रा शिशु लोन के तहत 50 हजार तक के लोन पर तीन महीने के मोरारटेरियम लेने वाले लोगों को ईएमआई जमा करने पर 2 फीसदी छूट मिलेगी.
    • तीन करोड़ लोगों को इस कदम से राहत मिलेगी, अभी तक 1,62000 करोड़ रुपये बैंक द्वारा दिया गया है.
    • घरो में काम करने वाले, सड़कों पर ठेला लगाने वालों 50 लाख लोगों के लिए प्रति व्यक्ति को 10 हजार रुपये की मदद दी जाएगी
    • डिजिटल पेमेंट करने वालों को अतिरिक्त धन मिल सकता है.
    • मध्यम वर्ग जिनकी सालाना आय 6 से 18 लाख रुपये है उनके लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम को मार्च 2021 तक बढाया जा रहा है
    • ये स्कीम उनके लिए है, जिन्होंने अफोर्डेबल हाउस खरीदा है.
    • सब्सिडी स्कीम बढ़ने से स्टील और सीमेंट की खपत भी बढ़ेगी.
    • 30 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल फंड किसानों के लिए नाबार्ड द्वारा दिया जाएगा
    • ये फंड तुरंत रिलीज किया जाएगा जो राबी और खरीफ फसलों के लिए किसानों की मदद करेगा.
    • मछली और पशुपालन करने वाले किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के दायरे में लाया जाएगा.
    • आदिवासी इलाकों में नौकरी पैदा करने के लिए 6 हजार करोड़ का फंड दिया जाएगा.

    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad