बिहार में सुशासन बाबू की सरकार,अपराधियों की बहार ,अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को गोलियों से भून डाला
We News 24 Hindi »बिहार/गोपालगंज
संवाददाता दीपक कुमार गुप्ता
गोपालगंज:बिहार में सुशासन बाबू की सरकार अपराधियों की बहार है. कोरोना के दौर में भी बिहार में लगातार आपराधिक घटनाये में तेजी देखने को मिल रहा है . ताजा धटना गोपालगंज जिले से सामने आया है, जहां पर दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को गोलियों से भुन डाला . इस हमले में पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि एक बेटे ने अस्पताल में इलाज के समय दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़े-भारत के आगे झुका नेपाल , कहा बातचीत से सुलझाएंगे सीमा विवाद
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के हथुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपन चक गांव निवासी महेश चौधरी और पत्नी अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने दोनों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस घटना में महेश चौधरी, पत्नी और उनके दो पुत्रों को गोली लग गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए .
ये भी पढ़े-भारत पर निर्भर रहने वाले नेपाल की एक और चाल,सीमा पर कर रहा ऐसी हरकत
उधर, गोली लगने से महेश चौधरी और उनकी पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो उनके पुत्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. एक बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई. अभी तक इस वारदात के कारण का पता नहीं चल पाया है.
Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।
Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।