• Breaking News

    हिमाचल :रायपुर सहोड़ा में आशा वर्कर्स को किया गया सम्मानित

    We
     News 24 Hindi »हिमाचल प्रदेश/राज्य

    ऊना/रिपोर्टर सत्यदेव शर्मा सहोड़

    मैहतपुर (ऊना)।बीएमओ कार्यालय बसदेहड़ा तथा सब सेंटर चरतगढ़ के तहत आती करीब आधा दर्जन आशा वर्कर्स को कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

    ये भी पढ़े-हिमाचल :बददी का कर्मी पंचकूला में कोरोना पॉजीटिव दो होटल तथा उक्त कंपनी सील

     जिला परिषद वार्ड रायपुर सहोड़ा से पार्षद एवं सहकार भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पकंज सहोड़ ने इन आशा वर्कर्स को सम्मानित करते हुए पुष्प वर्षा की। कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रामीण स्तर पर काम करने वाली इन आशा वर्कर्स ने कोरोना वायरस के चलते बेहतरीन कार्य किया है। 

    ये भी पढ़े-दो सरकारों के बीच पिस रहे प्रवासी मजदूर,लॉकडाउन ने छीनी प्रव्रासी मजदूरों की रोजी-रोटी,सडक़ पर आकर किया प्रदर्शन लगाया जाम

    सम्मानित होने वाली आशा वर्कर्स में सोनू, मनोरमा, सुनीता, सलोचना, समीता शर्मा, किरण बाला, पूनम कुमारी, सर्वजीत कौर शामिल हैं। पंकज सहोड़ ने समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों से अपने-अपने गांव में आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को सम्मानित करने की अपील की। इस अवसर पर राजिंदर प्रशाद, अमर चंद, पंडित राम, कमल देव, रामदास मली, सुशील कुमार, मनोज कुमार, राजन कुमार, अभी शर्मा, रोशन लाल, चंद्रशेखर सहोड़, शरद सहोड़, मनु सहोड़ आदि उपस्थित थे।


    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad