• Breaking News

    Himachal:पुलिस द्वारा वाहन चालकों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी,उल्लघंन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसपी

    रोहित मालपानी, पुलिस अधीक्षक, जिला पुलिस बददी

    We News 24 Hindi »हिमाचल प्रदेश/राज्य

    बददी /सोलन/रिपोर्टर सत्यदेव शर्मा

    बददी (सोलन):जिला पुलिस बददी ने सभी वाहन चालकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार बाहरी रा’यों से वापस लौटते वक्त अपने साथ वाहन में किसी को न बैठाएं। अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एफआईआर दर्ज करके ट्रक जब्त कर लिया जाएगा तथा सभी को क्वरांटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा। 

    पुलिस ने कहा कि हर वाहन चालक को अपने पास एक डायरी रखना अनिवार्य किया गया है। जिमसें वह अपने दिनचर्या का ब्यौरा लिखेंगे। जैसे उन्होंने कहां खाना खाया, कहां अपने वाहन की मरम्मत करवाई? इसकेे अलावा वह दिन भर में किन-किन लोगों के संपर्र्क में आया इत्यादि शामिल है। पुलिस ने अपने निर्देश में कहा कि हर ड्राइवर के पास किस पैट्रोल पंप से तेेल भरवाया इसका भी पूरा रिकॉर्ड रखना होगा।

     उसे पंप पर किस व्यक्ति ने पैट्रोल डाला उसका भी पूरा ब्यौरा ड्राइवर के पास होना चाहिए। पुलिस के अनुसार सभी वाहन चालकों को यह डायरी अपने साथ लेकर चलना होगा। जिला सोलन के सभी बैरियरों पर पुलिस इन डायरी को चैक कर सकती है। जिला सोलन के टोल बैरियर बददी, बरोटीवाला, ढेरोवाला, दभोटा, पंजेहरा व चैक पोस्ट बघेरी में पुलिस जवानों द्वारा उक्त डायरी को चेक किया जाएगा। यह कदम कोरोना वायरस के चलते बहुत से लोग जाली पास और गलत तरीके से इस बैरियरों से प्रवेश न कर सकें।

    ये भी पढ़े-BIHAR:सुधरने का नाम नही ले रहे है महुआ शराब बनाने बाले

    यह हैं नए दिशा-निर्देश
    पुलिस द्वारा जारी ताजा दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी वाहन चालकों को अपने पास एक डायरी रखनी होगी। जिसमें क्रमवार व दिनवार की गई दैनिक क्रिया-कलाप व उनके संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों का ब्यौरा इस डायरी में लिखना होगा। किस पैट्रोल पंप से तेेल भरवाया, उस पैट्रोल पंप का नाम, किसने तेल भरा उस व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नंबर अपने पास नोट करना होगा। किस ढ़ाबा में खाना खाया, किस व्यक्ति ने उसे खाना खिलाया, ढ़ाबा में किन-किन व्यक्तियों से मिले, उन सभी का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। रात्रि ठहराव कहां किया, संपर्क में कितने व्यक्ति आए, उन सभी व्यक्तियों का नाम, पता व मोबाइल नंबर। ड्राइवर द्वारा यदि किसी मैैकेनिक से वाहन की मरम्मत करवाई जाती है, तो उसका नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करना। 

    ये भी पढ़े-BIHAR:लॉक डाउन में भी बालू माफियाओं का अवैध खनन जारी

    इन पर हो चुकी है एफआईआर
    बाहरी राज्यों से अपने साथ ट्रक में छिपाकर लाने वाले अब तक चार ट्रक चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसमें ट्रक ड्राइवर सुच्चा सिंह निवासी गुलरवाला, ट्रक ड्राइवर संजीव कुमार निवासी बडोली कोहला, जवालाजी (कांगड़ा), ट्रक चालक कुंदन और ट्रक चालक तारा चंद निवासी टिब्बी, रतवाडी नालागढ़ के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ और बददी में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ये सभी ट्रक ड्राइवर अपने साथ बाहरी राज्यों से लोगों को लेकर आए थे।


    वाहनों में छिपाकर न लाएं
    बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए दूसरे माध्यम मौजूूद हैं। उन्हें ट्रकों आदि में छिपकर आने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसे में वह स्वयं को पूरे समाज को खतरे में डाल रहे हैं। वैध तरीके से आने वाले लोगों को नहीं रोका जा रहा है। जो हिमाचल के लोग प्रदेश में आना चाहते हैं वह ईपास के जरिए मान्यता प्राप्त पास बनाकर आ सकते हैं।
    -रोहित मालपानी, पुलिस अधीक्षक, जिला पुलिस बददी

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad