• Breaking News

    मुजफ्फरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, संक्रमितों की कुल संख्या 50 के पार




    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    मुजफ्फरपुर/सुजीत कुमार भारती की रिपोर्ट

    मुजफ्फरपुर:जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के आठ मामले सामने आए। इनमें से तीन व्यक्ति मुरौल प्रखंड से संबंधित हैं। इसके अलावा अहियापुर के रसूलपुर, बीनू नगर, झपहां टीएमसी के निर्माण कार्य जुड़ा एक कर्मी व रेल थाना का एक कर्मी शामिल हैं। अबतक कुल संक्रमितों की कुल संख्या 54 तक पहुंच गई। हालांकि कोविड केयर सेंटर से 27 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। जिन्हें होम क्ववारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। 

    ये भी पढ़े-अपराधियों ने गश्त कर रहे होमगार्ड जवान को रोकने पर सिर में मारी गोली


    कोविड केयर सेंटर बढ़ाने की कवायद में जुटा प्रशासन
    कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर की संख्या भी बढ़ाने की कवायद की जा रही है। प्रशासन की तरफ से डीपीआरओ कमल ङ्क्षसह ने बताया कि वर्तमान में प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है। 

    ये भी पढ़े-अब आपका मोबाईल नंबर 10 अंको के जगह होगा 11अंक वाला ,जाने इसके पीछे का वजह


    लेकिन, कोविड केयर सेंटर के रूप में विभिन्न भवनों को अधिग्रहण करने की भी तैयारी चल रही है। इसके तहत ही दो दिन पूर्व तुर्की स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है।


     जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कॉलेज के निदेशक को पत्र भी जारी किया है। वहीं, पूर्व से कांटी स्थित ग्लोकल अस्पताल, होटल लिच्छवी बिहार पर्यटन विभाग, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास सिकंदरपुर व ठक्कर बप्पा अंबेडकर छात्रावास खबड़ा रोड को कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिग्र्रहित किया जा चुका है। 

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad