• Breaking News

    VIDEO:सीतामढ़ी डीएम साहिबा पुपरी कोरेंटाइन सेंटर के लोग क्या कह रहे हैं सुनिए


    We
     News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी /संवाददाता पवन साह की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी:तेलंगाना के हैदराबाद ,बीबीनगर सिकंदराबाद आदि स्थानों से सीतामढ़ी पहुंचे प्रवासी श्रमिक भाइयों ने बातचीत के क्रम में बताया कि वे प्लाईवुड, मिठाई के कारखाने, टाइल्स आदि का काम करते थे। मोहम्मद सलमान, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद सुलेमान, जाहिद हुसैन ,संजय राम, प्रदीप शर्मा, राज नारायण सिंह, अशफाक खान, मोहम्मद गुफरान आदि प्रवासी भाइयों  ने  सीतामढ़ी पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं सरकार को धन्यवाद दिया ।

    उन्होंने कहा कि वे हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करेंगे एवम मास्क पहनेंगे तथा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन भी करेंगे। सभी ने  सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की  भी सराहना  किया। ये खबर सीतामढ़ी जिला प्रशासन द्वारा अपने प्रेस विज्ञप्ति में दिया  गया | 

    ये भी पढ़े-VIDEO We News 24 का सर्वे का असर, चिर निद्रा से जागा सीतामढ़ी नगर परिषद में अब होने लगी शहर में साफ सफाई ,लेकिनअभी भी वार्डो में काम बाकि


    जबकि हकीकत उसके विपरीत दिख रहा है सीतामढ़ी प्रशासन के दावा कितना सही है या गलत ये वीडियो देख कर पता चलेगा संतोष कुमार नाम के व्यक्ति अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाले जिसका लिंक https://www.facebook.com/profile.php?id=100007933182861है जिसमे हैदरबाद से आये लोग सीतामढ़ी और पुपरी कोरेंटाइन सेंटर पर सवाल खड़े करते हुए साशन और प्रशासन की दावो की पोल खोल रही है | 

    ये भी पढ़े-ग्राम पंचायत की लापरवाही लोगों की जान ले रही है,रीगा थाना क्षेत्र में गड्ढे में गिरने से किशोरी की मौत

    वीडयो में जो लोग कह रहे है की उनको सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर भी बासी खाना दिया गया साथ ही उनको पुपरी कोरेनटाइन सेंटर  में भी खाना नहीं मिल रहा है शौचालय की भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है |

    ये भी पढ़े-BREAKING:पटना वाहन चेकिंग के दौरान मिनी रायफल के साथ युवक गिरफ्तार।।

    आपको बताते चले की अभी कुच्छ दिन पहले बैरगनिया कोरेंटाइन सेंटर  में भी लोगो हंगामा किया था की की उन्हें 8 दिनों से सुखा चना और अध् कच्चे चावल खाने की दिया जा रहा है ये खबर एक अख़बार में निकला था इससे से सतो यही पता चलता है की प्रशासन द्वारा किया गया व्यवस्था कितना दुरुस्त है ? 

    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad