• Breaking News

    सीतामढ़ी नगर परिषद पोल खोल कार्यकर्म में जाने वार्ड नंबर 9 का हाल,जनता है बेहाल


     


    वीडियो देखेने के लिए यंहा क्लिक करे 

    सीतामढ़ी नगर परिषद पोल खोल कार्यकर्म की 9 कड़ी वार्ड नंबर 9


    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी /संवाददाता रोहित ठाकुर की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी : नगरपरिषद के अधिकारियों के आगे शहर की बदहाली भी कोई मायने नहीं रखता  हैं। शहर में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का जिम्मा सीतामढ़ी नगर परिषद का है इसके वावजूद  यहां अभी तक गंदगी के ढेर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण  है |

     शहर के वार्ड नंबर-9 की बात की जाए तो  वार्ड वासियों का कहना है कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी या तो इस वार्ड को भूल गए हैं, या वे इसे शहर का हिस्सा नहीं मानते हैं। यही कारण है कि वे यहां सफाई करने कूड़ा उठाने लोग कभी-कभीआते हैं। बताते चले की पुरे शहर की वार्डो की ही हालत है |

    ये भी पढ़े -VIDEO:सीतामढ़ी वार्ड नंबर 23 के पार्षद और नगर परिषद के शसक्त समिति के सदस्य,खोली नगर परिषद की पोल ,सुने उन्होंने क्या कहा

     नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण बारिश एवं घरों के गंदे पानी का भी जमावड़ा हो जाता है | तो नगर परिषद का सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरंदाज कर रहे है।

    आज नगर परिषद पोल खोल कार्यकर्म का नौवा कड़ी है | हम पिछले 9 दिनों से  शहर के अलग-अलग वार्डो में जा कर साफ सफाई का जायजा ले रहे और आज वार्ड नंबर 9 का क्या है है हाल वो आपके सामने लेकर आ रहे है |

    ये भी पढ़े-VIDEO:सीतामढ़ी नगर परिषद वार्ड का हाल, वार्ड नंबर 14 का हाल बेहाल,किसी अधिकारी,नेता,पार्षद को इनकी फिक्र नहीं

    आपको बताते चले वार्ड नंबर 9 के वार्ड पार्षद लक्षमण प्रसाद है लेकिन वार्ड का काम उनका सुपुत्र रंजित जी देखते है जो सीतामढ़ी नगर परिषद् का कर्मचारी भी भी है हमारे एडिटर एंड चीफ दीपक कुमार ने उनसे टेलीफोन से बात चित की जिसमे रंजित जी का कहना है की हमारे वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रो कूड़ा उठाया जाता है | 

    जब हमारे संवाददाता वार्ड नंबर 9 रंजित जी के द्वारा किये दावो की पड़ताल की और लोगो से बात की तो सुनिए लोगो क्या है कहना और रंजित कुमार के दावे में कितनी है सच्चाई |

    अभीतक के पड़ताल में शहर के कोई वार्ड में साफ सफाई का पुख्ता इंतजाम नहीं दिखा अभी पूरा देश इस कोरोना महामारी के समय साफ सफाई पर पूरा ध्यान दे रहा है पर नगर परिषद और जनप्रतिनधि कान में तेल डालकर सो रहे है |


    तो आगे वीडियो  कल फिर एक नये वार्ड के खबर के साथ मिलेंगे |हम अपने हर  आप खबर कहते है  इसे पढ़े ही नहीं इसके खिलाफ आवाज भी उठाये और खबर सही लगे तो इसे आगे भी शेयर करे अगर आपके पास भी इससे सम्न्धित कोई समस्या या सुझाव है या जिले में किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा किसी भी कार्य के लिए  पैसो की मांग की जाती हो तो निचे दिए गए नंबर पर आप सम्पर्क करे | हमारा मकसद है सच को उजागर करना |

    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad