• Breaking News

    PATNA:बड़ी खबर :विशेष ट्रेन राजस्थान से 1174 बिहारी श्रमिकों को लेकर दानापुर पहुंची


    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो संवाददाता राजकुमार की रिपोर्ट

    पटना:1174 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन राजस्थान के नागौर से चलकर शनिवार को दानापुर स्टेशन पहुंची। कुमार रवि द्वारा स्थानीय रेलवे हाई स्कूल खगौल में यात्रियों की स्क्रीनिंग करने एवं अन्य कार्यों के सुचारु संपादन हेतु सुदृढ़ व्यवस्था की गई। सभी यात्रियों को पंक्तिवद्ध कर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए संबंधित विद्यालय में लाया गया। 

    डीएम द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। स्क्रीनिंग हेतु 25 मेडिकल टीम की तैनाती की गई जिसमें 2 डॉक्टर एक फार्मासिस्ट एवं दो स्वास्थ्य कर्मी को शामिल किया गया. दो मंजिले भवन के कुल 18 कमरों में थर्मल स्कैनर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर से सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों को रेलवे स्टेशन से विद्यालय तक लाने हेतु एहतियाती मानक का विशेष ध्यान रखा गया। यात्रियों की सुविधा हेतु पंक्ति में चलने, मार्ग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु गोला बनाए गए थे तथा प्रवेश द्वार पर ही यात्रियों को सैनिटाइज किया गया।

     तत्पश्चात उन्हें निबंधित कर कमरों की सीटों पर बैठाया गया तथा बारी-बारी से उनका स्क्रीनिंग किया गया। स्क्रीनिंग के उपरांत यात्रियों को भोजन कराया गया तथा उन्हें प्रमंडलवार निर्धारित स्थानों पर बैठाया गया। कुल यात्रियों की संख्या 1174 है तथा सभी यात्रियों का  थर्मल स्केनर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर से स्क्रीनिंग किया गया। कोई भी यात्री रोग सूचक लक्षण के नहीं पाए गए। सभी यात्रियों को 46 सरकारी, निजी बसों से उनके जिलों में भेज दिए गए हैं। 

    इसके लिए सभी बसों को सेनीटाइज कर उसके ड्राइवर खलासी को भी मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइज कर ड्यूटी पर तैनात किए गए तथा बस में भी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानक के तहत बैठाया गया तथा उन्हें अपने-अपने जिलों के लिए भेजा गया है। रेलवे स्टेडियम दानापुर में जिला वाहन कोषांग स्थापित किए गए थे जहां पर बसों की सुचारू व्यवस्था हेतु कार्यस्थल निर्धारित किए गए थे।

     
    खगौल स्थित रेलवे हाई स्कूल में डीएम कुमार रवि दिन भर मुस्तैद रहकर कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहे। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने भी रेलवे हाई स्कूल का पहुंचकर  प्रशासनिक तैयारी का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। यात्रियों 

    की जिलावार स्थिति निम्नवत है---

    अररिया 25, अरवल एक, औरंगाबाद 3, बांका 14 ,बेगूसराय 68 भोजपुर 6,बक्सर 10, दरभंगा 18, गया 15, जमुई 4, जहानाबाद एक, कैमूर 30 ,कटिहार 94, खगड़िया 7 ,किशनगंज 55 ,मधेपुरा 119, मधुबनी 8 ,मुजफ्फरपुर 137, पटना 7 ,नालंदा 10 ,पश्चिम चंपारण 3 ,पूर्णिया 114, पूर्वी चंपारण 15, रोहतास 175, सहरसा दो, समस्तीपुर 81, सारण 73, सीतामढ़ी 78 , सीवान 1, है।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad