• Breaking News

    पूर्व सैनिक संगठन द्वारा किया गया प्रयास रंग लाया,22 वर्षों बाद कारगिल शहीद स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण का हुआ शिलान्यास



    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी/रोहित ठाकुर की रिपोर्ट

    सीतामढी़ :वेटरन्स इंडिया (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा किया गया प्रयास रंग लाया आज लगभग 22 वर्षों बाद कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण एवं चारदीवारी के लिए हुआ शिलान्यास |

     


    आपको बताते चलें  पूर्व में इसके लिए संगठन द्वारा कई प्रयास किए जा चुके थे चंडीहा में कई छोटे-बड़े आयोजन के माध्यम से शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधीयों का ध्यानाकर्षण करने का काम संगठन द्वारा किया गया था हाल ही में पिछले दिनों लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर कुमार सिंह के साथ पूर्व सैनिक अनिल कुमार एवं शिवहर जिला अध्यक्ष सूबेदार प्रेमशंकर सिंह उपविकास आयुक्त(DDC) शिवहर से मिलकर स्मारक स्थल के सौन्दर्यीकरण के बारे में चर्चा हुई थी |



    उन्होंने भरोसा दिलाया था बहुत जल्द इस दिशा में सार्थक पहल किया जाएगा चारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण के लिए  58 लाख रुपया एलॉट किया गया जिला संयोजक पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया आखिर मेहनत रंग लाया किसी भी क्षेत्र में किया गया मेहनत कभी बेकार नहीं जाता एक ना एक दिन उसका फल अवश्य मिलता है साथ ही संगठन के सभी गणमान्य पदाधिकारी युवा साथी सदस्य समेत आप शिवहर सीतामढ़ी जिलावासियों का आभार व्यक्त किया मौके पर टीम के संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद शिवहर जिला युवा संयोजक संजय सिंह मौजूद थे |

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad