• Breaking News

    आज से बदल गयी ये चीजे ,सरकार दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका


    We
     News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    अंजली कुमारी की रिपोर्ट

    नई दिल्ली: लॉकडाउन 3.0 के हटने के एक हफ्ते पहले यानी 11 मई से आपकी रोtमर्रा की जिंदगी में कुछ चीजें बदल रही हैं। जैसे कोरोना महामारी के चलते 50 दिन बाद ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आज से शुरू हो रही है। 11 से 15 मई के बीच आपके पास मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का मौका है। वहीं 11 मई को जनधन खाताधारक (महिला), जिनके अकाउंट की आखिरी अंक 8 या 9 है, वो गरीब कल्याण योजना के तहत दूसरी किस्त का 500 रुपये निकाल सकते हैं। वहीं कुछ बदलाव 12 मई से दिखेंगे, जैसे दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की नई दरें 12 से लागू होंगी। 


    ट्रेन की छुक-छुक से कम होगी लॉकडाउन की धुक-धुक, बुकिंग आज से

    लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते 50 दिनों के बाद 12 मई से 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो रहा है। इसके लिए आज यानी सोमवार से बुकिंग भी की  जानी है। ररेल मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली से देश के 15 प्रमुख शहर जोड़े जाएंगे। इन ट्रेनों की बुकिंग केवल ऑनलाइन होगी और स्टेशन पर टिकट नहीं बेचा जाएगा। संकेत हैं कि इसके बाद दूसरे रूट के लिए भी ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, रांची, मुंबई सेंट्रल, बेंगलुरु, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए संचालित होंगी। 


    8 या 9 अंक वाले जनधन खाताधारक दूसरी किस्त के पैसे निकाल पाएंगे

    सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना  के तहत महिला खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की दूसरी किस्त डाल दी है। इस महीने अब तक 10 करोड़ से अधिक जनधन महिला खाताधारकों के 500-500 रुपये डाले जा चुके हैं।  4 मई से खाता नंबर के हिसाब से ये पैसे निकालने की भी सुविधा दे दी गई थी। 11 मई तक आखिरी संख्या 8 या 9 अंक वाले खाताधारक अपने पैसे निकाल सकते हैं।


    सस्ता सोना खरीदने का मौका
    मोदी सरकार सोने में निवेश के लिए एक और मौका 11 मई यानी आज से देने जा रही है। इसके लिए आरबीआई ने सोने का मूल्य भी निर्धारित कर दिया है। यह अप्रैल से सस्ता है और स्वर्ण बांड की इस किस्त के लिए निर्गम मूल्य 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।  सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2020-21 की दूसरी श्रृंखला 11 मई 2020 से खुलकर 15 मई 2020 तक अभिदान के लिए खुली रहेगी। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं. स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।  

    ये भी पढ़े-12 मई से चलने वाली ट्रेनों में रेलवे नहीं देगी ये सुविधा ,जाने क्या करना होगा आपको

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सस्ता लोन
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स  आधारित ब्याज दरों में पांच से 15 आधार (0.05%-0.15%) अंकों की कटौती करने की घोषणा की है।  क ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह कटौती एमसीएलआर से जुड़े सभी ऋण के लिए है। ओवरनाइट एमसीएलआर को 15 आधार अंक घटाकर 7.15 प्रतिशत, 1 महीने की एमसीएलआर को 10 आधार अंक घटाकर 7.25 प्रतिशत, 3 महीने और 6 महीने के एमसीएलआर को पांच आधार अंक कमकर 7.40 प्रतिशत और 7.55 प्रतिशत कर दिया गया है। नई दरें 11 मई से प्रभावी हो रही हैं।


    SBI ने घटाया FD रेट
    भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की नई दरें 12 मई 2020 से लागू होंगी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटा दी है। अब आपको 7 से 45 दिन की एफडी पर 3.3% ब्याज मिलेगा, 46 से 179 दिन - 4.3%, 180 से 210 दिन की एफडी पर 4.8%, 211 से दिन लेकर 1 साल तक की एफडी पर  4.8%, 1 से 2 साल तक की एफडी पर  5.5%, 2 से 3 साल तक की एफडी पर 5.5% और  3 से 5 साल तक की एफडी पर  5.7% ब्याज मिलेगा।

    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad