• Breaking News

    बिहार में 147 नए संक्रमित, कुल संख्या हुई 4915



    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य 

    पटना से  राजकुमार  की रिपोर्ट।

    पटना: बिहार के 21 अलग-अलग जिलों में शनिवार को 147 लोगों के कोरोना के संक्रमण का शिकार होने से राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हो गई 4915 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जांच रिपोर्ट में सुपौल जिले में सबसे अधिक 17 लोग कोरोन संक्रमण की चपेट में पाए गए हैं।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर में अवैध हथियारों की फ़ैक्टरी का पर्दाफ़ाश,भारी मात्रा में बन्दुक और विस्फोटक बरामद 

    वहीं, मधुबनी में 16, पूर्णिया में 15, पश्चिम चंपारण में 12, सारण और समस्तीपुर में 10-10, भागलपुर में नौ तथा पूर्वी चंपारण और किशनगंज में आठ-आठ पॉजिटिव मामले पाए गए। इसी तरह सिवान में सात, वैशाली और दरभंगा में पांच-पांच, कैमूर, भोजपुर और अररिया में चार-चार, शिवहर, पटना और बक्सर में तीन-तीन, अरवल में दो तथा गया और जहानाबाद में एक-एक समेत कुल 147 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं।



    इस तरह कुल 147 लोगों के संक्रमण का शिकार होने से बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4915 हो गई है। विभाग ने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय एकांतवास केंद्रों में रखा गया है और यहीं से इनके स्वैब सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था।संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को अलग कर दिया गया है। घरेलू एकांतवास में रह रहे बाहर से आए लोगों का घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

    ये भी पढ़े-राँची में सोशल डिस्टेंस महज एक शब्द बनकर रह गया है ,लोग कोरोना के प्रति बरत रहे लापरवाही

     


    अभी तक पांच लाख, 17 हजार लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इनमें से 211 व्यक्तियों में बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत मिली है।


     राज्य में कुल 4915 संक्रमितों का विवरण

    पटना 278, खगड़िया 274, बेगूसराय 262, रोहतास 230, भागलपुर 226, मधुबनी 217, जहानाबाद 177, कटिहार 167, मुंगेर 182, गोपालगंज 139, बांका 130, दरभंगा 130, बक्सर 126, नालंदा 120, पूर्णिया 134, पू.चंपारण 140, नवादा 113, शेखपुरा 108, सिवान 115, गया 106, समस्तीपुर 115, भोजपुर 103, मधेपुरा 97, कैमूर 98, सारण 102, सुपौल 107, वैशाली 90, किशनगंज 92, औरंगाबाद 81, सहरसा 77, मुजफ्फरपुर 78, सीतामढ़ी 68, लखीसराय 67, अररिया 71, प. चंपारण 65, अरवल 54, जमुई 45 और शिवहर में 24 मरीज़ मिले हैं।

    ये भी पढ़े -बिहार में बढ़ी चुनावी सरगर्मी , सभी डी एम से चुनाव आयोग ने मांगी बूथों की रिपोर्ट


    30 की हो चुकी है मौत
    बेगूसराय और खगड़िया में तीन-तीन, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी, सीवान व वैशाली में दो-दो मरीजों की मौत हो चुकी है।वहीं, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण और शिवहर में 1-1 मरीज़ की मौत हुई।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updatesपाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें। 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad