• Breaking News

    नवंबर में दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म का होगा आयोजन तैयारी जोरों पर





    We News 24 Hindi »मुंबई

    मुजम्मिल की रिपोर्ट


    मुंबई :विश्व सहित भारत भी कोरोना वायरस  महामारी से जूझ रहा है जिसका सीधा सीधा असर हर व्यवसाय पर  पड़ा हैl  देश-विदेश में होने वाला अवार्ड फंक्शन भी इससे अछूता नहीं है आइफा अवॉर्ड हो या फिर ज़ी अवार्ड सब स्थगित कर दिया गया है लेकिन दादासाहेब फालके आइकन अवार्ड फिल्म्स के तैयारी जोर शोर से चल रही है जिसका आयोजन इसी वर्ष 24 नवंबर को गोवा में होने जा रहा हैl 

    ये भी पढ़े-VIDEO:बिहटा में कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित।।


    दादासाहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स के संस्थापक व चेयरमैन कल्याणजी जाना की मानें तो इस वर्ष अवार्ड फंक्शन का आयोजन गोवा में आयोजित किया जाएगा जिसमें संघर्ष से सफलता तक की मंजिल पाने वाले अभिनेता,अभिनेत्री, निर्देशक,गीतकार संगीतकार,गायक- गायिका और टेक्नीशियन को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा l उन्होंने बताया कि इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन वह विगत 2 वर्ष से सफलतापूर्वक कर रहे हैं इस साल शो में महत्वपूर्ण बात यह है कि शो की टिकट व स्पॉन्सर से आए रुपए से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शहीद हुए योद्धा  डॉक्टर,पुलिसकर्मी,मीडियाकर्मी  के परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा, साथ ही 75 से 80 वर्ष के आयु के वृद्ध कलाकारों को जो बीमार हैं  उन्हें  दवाई एवं जरूरतमंद की चीज  उपलब्ध कराई जाएगी  और भरपूर मदद किया जाएगा  साथ ही मुंबई के आदर्श नगर में पूरे साल  जरूरतमंद कलाकारों को भंडारा लगाकर भोजन करवाया जाएगा l 

    ये भी पढ़े-सेवा परमो धर्म की भावना अपनाते हुए कर रहे है मदद




    शो में बॉलीवुड के विभिन्न अभिनेता, अभिनेत्री,डांसर के द्वारा शानदार प्रस्तुति भी दिया जाएगा l 
     ज्ञात हो कि शो के संस्थापक कल्याणजी जाना ने पूर्व में भी ऐसे कई सफल अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया है l 

    ये भी पढ़े-बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोस्टवांटेड माओवादी कविजी के साथ तीन अन्य हत्या के आरोपी गिरफ्तार

    इस अवॉर्ड फंक्शन  के संस्थापक और चेयरमैन कल्याणजी जाना,प्रेसिडेंट ऑल इंडिया ग्लोबल अंकिता बमबुलकर जाना, प्रेसिडेंट इंडिया जफर पिरजादा,प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया सूरज कुमार बेहरा,शो डायरेक्टर अशफाक शेख, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया विनायक आर वालावलकर,अमित बमबुलकर, पंडारी एस शेट्टी, कमेटी मेंबर शीला शर्मा,वाइस प्रेसिडेंट महाराष्ट्र लकी चंद्रवाणी, मुंबई प्रेसिडेंट अध्यक्ष महिला शैली फेमनडिस,लीगल सलाहकार एडवोकेट अशरफ अहमद शेख, ज्यूरी मेंबर अभिनेता व कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता पंकज बैरी,अभिनेता इशरत अली, संगीतकार दिलीप सेन,डांस मास्टर संजय प्रधान,पी.आर.ओ हिमांशु झुनझुनवाला व राकेश रौनक सिंह ( त्रिलोका मीडिया नेटवर्क) है  l


    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad