• Breaking News

    भारत चीन तनाव को लेकर अच्छी खबर ,हटेगी गलवान घाटी से पीछे दोनों देश की सेना


    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    खुसबू सिंह की रिपोर्ट 

    नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच 22 जून को हुई लेफ्टिनेंट स्तर पर बातचीत सफल रही है.यह जानकारी  सेना के सूत्रों मिली है  कि इस बातचीत के बाद दोनों देशों में अपनी सेनाएँ वापस बुलाने पर आपसी सहमति बना ली  है.

    ये भी पढ़े-नेपाल भड़का रहा भारत विरोधी भावनाएं,नेपाल की नीतियों से मधेशी नागरिक नाराज ,उतरे सड़क पर लोग

    सेना से जुड़ीं सूत्रों ने बताया कि कॉर्प्स कमांडर के स्तर की वार्ता के बाद वहाँ (लद्दाख की गलवान घाटी में) एक आम सहमति बन गई है. विवादित भूमि से दोनों देशों की सेना की वापसी के तौर-तरीके पर बातचीत हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि पूर्व लद्दाख के झड़प वाली जगह से दोनों सेना वापस हटेंगे.

    ये भी पढ़े-चीन ने पहली बार माना कि गलवन घाटी के संघर्ष में चीनी सेना का कमांडर मारा गया.सीमा के सभी मोर्चा पर सेना की तैनाती



    कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया नेतृत्व
    पूर्वी लद्दाख में चुशुल सेक्टर के चीनी हिस्से में स्थित मोल्डो में सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे ये बैठक शुरू हुई थी. ये बैठक 12 घंटे तक चली. इसमें देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने पूर्वी लद्दाख में स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. मोल्डो में हुई बातचीत में भारतीय पक्ष का नेतृत्व 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने किया, जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के कमांडर कर रहे थे.

    ये भी पढ़े-कलवार,कलार,कलाल,समाज की शेरनी सांसद रमा देवी ने विष्णु पुराण प्रसारण का विरोध करते हुए प्रकाश जावड़ेकर को ज्ञापन सौपा


    15 जून को हुई थी हिंसक झड़प
    भारत और चीन के सैनिकों के बीच LAC पर 15 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प में चीन के भी 35 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अभी तक अपने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है.सिर्फ अपने एक कमांडर की मरने की बात कबूला है |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad