• Breaking News

    सीतामढ़ी जिले से अच्छी खबर ,27 और कोरोना पॉजिटिव कोरोना से जंग जीतकर लौटे घर




    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी से रोहित ठाकुर रिपोर्ट


    सीतामढ़ी: 27 और कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर लौटे घर आज कुल तीस मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,दिन में तीन स्वस्थ मरीजो की हुई थी विदाई।....120 मामलों में 102 लोग पूरी तरह से हुए स्वस्थ।अब एक्टिव केस घटकर हुआ 17  सीतामढ़ी  जिले के 27 और कोरोना पॉजिटिव मरीजो ने कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वस्थ होकर आज घर लौटे । 


    इस तरह आज स्वस्थ होकर लौटने वाले मरीजो की संख्या 30 हुई। सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रही थी। सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर किया एवं सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएंभी दी गई ।इसके पूर्व सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य टिप्स भी दिए गए। 




    गौरतलब हो कि जिले में अभी तक 120 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जिसमें 102 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। एक ही मृत्यु हो गई है और एक्टिव केस घटकर 17 रह गई है। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन फर्स्ट के तहत जब धीरे-धीरे लगभग सभी चीजें खुल गई हैं ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान एवं सजग रहना है उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकले मास्क पहनकर ही निकले।

    ये भी पढ़े-BIG BREAKING:सीतामढ़ी में बदमाशों ने वकील को मारी गोली

    भीड़ भाड़ से बचें , 2 गज दूरी का अवश्य पालन करें तथा सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते रहे। उन्होंने कहा कि अब जिले में ही Truenat मशीन के द्वारा जाँच शुरू हो गई है,जिससे जाँच की संख्या बढ़ी है,वही जाँच में समय भी काफी कम लग रहा है,जिससे अब समय पर इलाज भी शुरू करने में सहूलियत हो रही है। काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक भी हो रहे है। किसी को भी पैनिक होने की आवश्यता नही है,बलिक वेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad