We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/पटना
बिहटा से वशिष्ट कुमार की रिपोर्ट
पटना:भारत चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहटा प्रखण्ड के सिकरिया पंचायत के तारानगर निवासी बासुदेव साव की छोटे पुत्र सुनील कुमार के रूप में की जा रही है ।
सुनील कुमार बीते वर्ष 2002 में सेना में अपना योगदान दिया था ।सन 2004 में उनकी शादी सकरी निवासी रिक्की देवी के साथ हुई थी।शादी के बाद एक पुत्री और दो पुत्र हुय।इस घटना से पूरे छेत्रवाशियो में शोक की लहर।
जैसे ही सैनिक परिवार वालो को सूचना मिली सब लोगो रो रो कर बुरा हाल हो गया, वही मौके पर बिहटा थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी ने शदीद के परिवार को सांत्वना देते हुए।