• Breaking News

    भारत नेपाल सीमा: एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में गाँजे के साथ युवक पकड़ा गया



    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/रक्सौल 

    रोहित ठाकुर की रिपोर्ट

    रक्सौल:- भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47 वी वाहिनीपंटोका के कार्यक्षेत्र में कॉय मुख्यालय इनरवा के क्षेत्र बसंतपुर गाँव में एसएसबी आसूचना शाखा के विशेष इनपुट पर एसएसबी व मैनाटांड़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चौमुखा, वार्ड नम्बर 04, योगापट्टी थाना निवासी जगतनारायण यादव के 19 वर्षीय पुत्र विकास यादव को बिना नंबर की, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाईक से  1.7 किलोग्राम गाँजा के साथ नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय बसंतपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास सीमा स्तम्भ संख्या 415/26 से लगभग 30 मीटर भारतीय क्षेत्र में पकड़ा गया।

     वहीं बाईक के साथ एक एंड्रॉयड फोन भी जब्त किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए एसएसबी कमांडेट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक को अग्रिम कार्यवाही हेतु मैनाटांड़ थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान सीमा सुरक्षा के साथ तस्करी पर रोक लगाने के लिए हर समय तत्तपर हैं। वहीं इस कार्यवाही से क्षेत्र के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। 

    ये भी पढ़े-🪓झारखंड: पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या ,कहा दबाव में आकर की शादी


    उधर गिरफ्तार युवक के कॉल डिटेल्स के आधार पर इस अनैतिक और गैरकानूनी कार्य में लिप्त अन्य तस्करों के बारे में जानकारियां एकत्रित की जा रही है, ताकि इस कार्य में लिप्त अन्य लोगों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके। बरामद गाँजे के साथ जब्त समान की कीमत 1 लाख 16 हजार रुपये आँकी गयी है। छापेमारी टीम में बसंतपुर कैम्प प्रभारियों उपनिरीक्षक सचिन तोमर व उनकी टीम शामिल थे।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad