• Breaking News

    बड़ी खबर:ICSE बोर्ड स्कूलों में लॉकडाउन अवधि के दौरान ट्यूशन फ़ीस माफ़ करने से किया इंकार




    We News 24 Hindi »वेस्ट बंगाल/राज्य 

    कोलकाता से सोमसुभरा रॉय की रिपोर्ट 

     कोलकाता: ICSE बोर्ड स्कूलों में लॉकडाउन अवधि के दौरान ट्यूशन फ़ीस कम करने से इनकार कर दिया है।  शीर्ष प्राधिकरण में से एक ने बताया कि ट्यूशन फ़ीस कम करने पर कर्मचारियों और शिक्षक के वेतन प्रदान करने में समस्या होगी।  


    ये भी पढ़े-VIDEO:गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद बिहटा के लाल के लिए कैंडिल मार्च निकाला कर श्रधांजलि दी गयी

    क्या यह उचित है?  नए सत्र की शुरुआत से छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं, इसलिए सभी अतिरिक्त लागत जैसे बिजली बिल, रखरखाव लागत, प्रयोगशाला रखरखाव आदि नहीं हैं।  केवल शिक्षकों का वेतन?  इसकी कीमत कितनी हैं?  अगर किसी स्कूल में एक छात्र से प्रति माह औसतन 1200 फ़ीस ली जा रही है और स्कूल में न्यूनतम 700 छात्र हैं।  

    ये भी पढ़े-VIDEO:चीन पर सर्ज़िकल स्ट्राइक करो या पहन लो चूड़ियां : शम्स शाहनवाज

    यह लगभग 840000 है।  यदि किसी स्कूल में 25 शिक्षक और कर्मचारी हैं और उनका औसत वेतन 15000 है, तो यह 375000 के आसपास आता है और यदि उच्च अधिकारियों का वेतन लगभग 1 लाख है, तो भी स्कूल प्राधिकरण 50% तक की फ़ीस कम कर सकता है।  वे उन माता-पिता के बारे में भी परेशान नहीं होते हैं, जो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सपना देख रहे हैं, लेकिन वे इस लॉकडाउन के कारण बहुत पीड़ित हैं।  

    ये भी पढ़े-WEATHER UPDATE:दक्षिण-पश्चिम मॉनसून देश के अधिकांश हिस्सों तक पहुंचा

    हम सभी इस समय कोरोना संकट काल के वजह से आर्थिक  संकट से जूझ रहे हैं।  उन माता-पिता के बारे में क्या है जो एक से अधिक बच्चों को आइकॉन के तहत अध्ययन कर रहे हैं अगर वे इन महीनों के लिए ट्यूशन फ़ीस नहीं दे सकते हैं?  वे खाएँगे? या बड़ी रकम का भुगतान करेंगे?  या तो वे अपने बच्चों की शिक्षा रोक देते हैं?  आगे क्या? 

    ये भी पढ़े-भारत चीन सैनिको के हिंसक झड़प में बिहटा का लाल शहीद


     क्या प्राधिकरण मामले का ध्यान रखेगा?  तुम्हें क्या लगा?  मुझे लगता है कि कहीं न कहीं हम अपने मौलिक अधिकार ... "हमारी शिक्षा का अधिकार" को भूल रहे हैं।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें



    Post Top Ad

    Post Bottom Ad