• Breaking News

    सीतामढ़ी जिले की अधिकांश नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शहर का अधिकांश क्षेत्र जलमग्न




    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी  से पवन साह  की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी: जिले में हो रही लगातार बारिश से न केवल डीएम के जल जमाव की निकासी की सभी तैयारियों की पोल खोल दी है बल्कि शहर से लेकर गांव तक का इलाक़ा पानी-पानी हो गया है। जिले के नदियों उफान पर  है। अभी तो नेपाल से पानी छोड़ा जाना बाकी है  तब कितनी तबाही मचेगी । सीतामढ़ी शहर के सदर अस्पताल  कोट बाजार जैसे मुख्य स्थानों के साथ-साथ नगर परिषद के अधिकतर वार्डो में पानी प्रवेश कर चुका है |

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी बरसात के पानी ने किया डुमरा कैलाशपुरी में लखनदेई बांध क्षतिग्रस्त,इलाके के लोगो में अफ़रा तफ़री

    बागमती नदी में भी ढेंग, डूबा घाट और कटौझा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।सुबह-में कटौझा को छोड़ अन्य दोनों जगहों पर ये नदी लाल निशान के नीचे बह रही  थी। सीतामढ़ी  मुजफ्फरपुर सीमा पर कटौझा में लाल निशान के ऊपर था । वहीं यह नदी सोनाखान, बेलसंड चंदौली में उफान की ओर अग्रसर  है। सोनबरसा में सिर्फ झीम नदी का जल स्तर में थोड़ा कमी देखा जा सकता है । पुपरी में अधवारा समूह की नदी उफान पर है तो यहीं नदी सुंदरपुर में स्थिर है। 

    ये भी पढ़े-बिहार में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा,पत्नी संग आइसोलेट किए गए मंत्री,24 घंटे में चार कोरोना मरीज दम तोड़ा


    लालबकेया नदी गोआ बाड़ी में उफान की ओर है। बैरगनिया के ढेंग में बागमती नदी के एकबार फिर खतरे के निशान के पार हो चुकी है जिसके वजह से  रेल पुल पर खतरा बढ़ गया है। उधर, बरसात का पानी से शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो चुके हैं। वहां लोगों को घरों से बाहर निकलना मुहाल है। नाव चलाने की मांग हो रही है। लॉकडाउन के बाद एकबार फिर पानी से लोग इन इलाकों में घरों में क़ैद है। 

    ये भी पढ़े-बड़ा खुलासा :चल रही थी वैशाली में बड़ी अवैध गन फ़ैक्टरी ,हथियारों का ज़ख़ीरा देख पुलिस महकमे में हडकंप


     इस बीच नदियों में आई बाढ़ के बाद सीतामढ़ी डी एम अभिलाषा कुमारी शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज़ में वही कह रही है जो कोरोना के लाकर कहती है की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा  जल जमाव वाले क्षेत्र, नदी के किनारे नहीं जाएं और अपने बच्चों को भी नहीं जाने दें। वर्षा पात के समय अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले। किसी भी सहायता एवं सूचना के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें। सजग रहें, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सदैव शारीरिक दूरी का पालन करें। 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad