• Breaking News

    पटना जिले के नौबतपुर में कोरोना का कहर एक दिन में मिले 12 पॉजिटिव






    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    बिहटा से विशिष्ट कुमार की रिपोर्ट


    पटना:सरकार ने कोरोना को देखते हुए पूरे देश मे लॉक डाउन पहले ही लगा रखी थी जिसमे बिहार में प्रवासी लोगो भी पहुँच रहे थे वही अब सरकार ने  अनलॉक फेज एक लागू किया  लेकिन इस अनलॉक फेज में भी इस बीमारी से मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है  |

    अगर बात करें बिहार की राजधानी पटना जिले की तो जिले में भी मरीज़ो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही वही पटना जिले के  नौबतपुर में भी कोरोना लगातार अपनी पाँव पसार रहा है। प्रखंड में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव  मरीज़ मिलने के इलाके में हड़कप मच गई।वही इसके साथ कुल कोरोना मरीज़ो की  संख्या 17 हो गई है। 

    हालांकि पूर्व में मिले पाँच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच जब दुबारा की गई तो 5 का रिजल्ट निगेटिव आया था जिसके बाद सभी को  घर में  ही कोरेंटीन रहने की सलाह दी गई। वही आज नौबतपुर  प्रखण्ड में 12 संक्रमित  मरीज मिले हैं सभी अलग- अलग  गाँव मे से मिले हैं जो लोग होम कोरनर्टाइन थे ।

    वही  कोरोना मरीज में एक महिला के अलावा तीन छोटे बच्चे हैं  बाकी पुरुष हैं। ये सभी गुजरात से लौटे थे  जो सभी होम क्वारेंटाइन में रहे थे। लक्षण मिलने पर इनकी जांच कराई गई।  जिसमे  12 लोगों का रिजल्ट पॉज़िटिव आया। एक तरफ देश मे कोरोना को लेकर सरकार ने पहले लॉक डाउन लागू किया और अब छूट देते हुए   अनलॉक फेज एक लागू किया लेकिन इसमें भी मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है|



    ये भी देखे -VIDEO: बिहार में हाहाकार बा,नीतिश कुमार के राज बा नारों के साथ ,युवा कांग्रेस ने वर्चुअल रैली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया

    वही इस संबंध में नौबतपुर प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  डॉ.रीना कुमारी ने बताया की सभी प्रखण्ड से 47 लोगो का रिपोर्ट जांच के लिए पटना भेजा गया था  जिसमे 12 लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ये लोग गुजरात और छत्तीसगढ़ से आयें थे ।साथ ही उन्होंने कहा की नौबतपुर में कुल 17 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। जिसमें 5 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 12 अभी एक्टिव केस है। इन लोगों का आईसोलेशन वार्ड  पटना भेजा दिया गया है।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad