• Breaking News

    बिहार की राजनीति में सकारात्मक विकल्प के लिए फ़ौजी किसान पार्टी का हुआ गठन








    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    पटना/सर्वेश कश्यप की रिपोर्ट

    पटना:6 जून 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व आज प्रदेश की राजनीति में सकारात्मक विकल्प को एक नई पार्टी की उद्घोषणा पटना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान समाजसेवी (गंगापुत्र) विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डू बाबा के संरक्षण में की गई। इस पार्टी का नाम 'फ़ौजी किसान पार्टी' रखा गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मुट्ठी भर लोगों के कब्ज़े से लोकतंत्र को बचाकर आम युवाओं तक पहुंचाना है। इस बारे में फ़ौजी किसान पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डू बाबा ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 200 युवाओं को चुनाव में उतार कर 'जागा बिहार - नया बिहार सपना' के सपने को साकार करना भी हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।  

    ये भी पढ़े--बिहार का DGP बन गये हाईटेक, अपने नाम पर बनाई वेबसाइट, जानिए क्यों बनाई वेबसाइट


    विकास चंद्र उर्फ़ गुड्डू बाबा ने कहा कि यह पार्टी वर्तमान दौर में सभी पार्टियों से अलग होगी। हम बिहार में बंद पड़े  तमाम उद्योग धंधों को चालू करवा कर और नए बड़े-बड़े एवं लघु उद्योग की स्थापना कर रोज़गार की समस्या को दूर करना चाहते हैं। साथी ही बिहारी युवाओं को प्रदेश में रोज़गार देकर पलायन को कम करना हमारा उद्देश्य है। हम प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को उन्नत बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। इसकी व्यवसायीकरण पर नियंत्रण कर सरकारी संस्थानों को सक्षम बनाना हमारी प्राथमिकता होगी।

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र सरकार का फरमान ,सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहने पर वेतन काटा जाएगा


    उन्होंने आगे कहा कि बिहार में दवा माफियाओं के साम्राज्य को मिटा नाग़रीबों का राशन लूटने वालों को के खिलाफ स्पेशल टास्क कोर्स और स्पेशल कोर्ट का गठन, बिहार में विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाकर उद्योगपतियों को बिहार में आमंत्रण, राज्य में छेड़ खानी बलात्कार जैसे घृणित कार्यों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ स्पेशल टास्क फ़ोर्स व स्पेशल कोर्ट का गठन, मज़दूरों का सम्मान बढ़ाने के लिए 38 जिले से 38 मज़दूरों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना हमारी प्राथमिकताओं में से है। 

    ये भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभी प्रवासियों मज़दूरों को 15 दिन में घर पहुँचाया जाय



    उन्होंने बिहार में संविदा पर बहाली इस खेल को खत्म कर आम लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलवाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू करा करवाकर और सिंचाई के अन्य साधनों को सफल बनाकर किसानों की स्थिति में सुधार करेंगे। राज्य के 86 गौशालाओं की लगभग 5 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर जानवरों के अधिकारों की सुरक्षा और दूध उत्पादन के क्षेत्र में बिहार को विश्व स्तर पर सम्मान देंगे। सरकारी भूमि को भूमि माफियाओं से मुक्त कराकर अतिक्रमण ग्रीन गरीबों की भूमि को अवकाश की व्यवस्था आवास की व्यवस्था करवाना भी हमारी प्राथमिकताओं में है। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बिहार को उच्च शिक्षा चिकित्सा शिक्षा और तकनीकी शिक्षा का केंद्र बनाना चाहते हैं। 




    वहीं, फौजी किसान पार्टी के गठन के अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, रोशन सिंह राठौर, राकेश रंजन (सभी भूतपूर्व सैनिक) बाबा विवेक द्विवेदी, मनीष कश्यप, सुजीत रमन, गोविंद कुमार, रामा ठाकुर, लोरी दास, राधेश्याम यादव, विवेक विश्वास, मुन्ना बाबा, शशीकांत सिंह, श्रीमती हजारी देवी और निर्मला कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे। 

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़Updatesपाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad