• Breaking News

    प्रवीण भारद्वाज के म्यूजिक वीडियो "शहर बसा के तेरा" में छलका प्रवासी मजदूरों का दर्द





    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    नालंदा/मुजम्मिल की रिपोर्ट


    नालंदा :संपूर्ण विश्व के साथ साथ हमारे देश भारत में भी कोरोना वायरस के कारण हमलोग लॉक डॉन की स्थिति से गुजर रहे हैl जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है l 
    आए दिन हम मजदूरों की बद से बदतर स्थिति देखते हैं मजदूरों की इसी दर्द को बयां करने के लिए उनके आवाज को सरकार के साथ-साथ जनमानस तक पहुंचाने के लिए "तेरी बेवफाई" फेम गीतकार-संगीतकार और गायक प्रवीण भारद्वाज ने "शहर बसा के तेरा अपने गांव चले" नाम से म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया है जो आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में चल रहा है .


    इसके गीतकार व संगीतकार व कंपोजर प्रवीण भारद्वाज हैं वहीं इस गाने को अपने आवाज से शंकर भट्टाचार्य ने सजाया है इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण सान्वी इंटरटेनमेंट ने किया है,एडिटर अंशुल गोयल है व इसके प्रचार-प्रसार का कार्यभार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क देख रही है l 




    प्रवीण भारद्वाज की मानें तो वाकई मजदूरों के इस दर्द से पूरा देश दुखी है उन्होंने उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया जो आज मजदूरों व गरीबों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं साथ ही प्रवीण भारद्वाज ने दर्शकों को अपने इस म्यूजिक वीडियो को प्यार देने की अपील भी की ताकि मजदूरों की आवाज सरकार तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचे और सरकार एक के बाद एक सही कदम मजदूरों के लिए ले सकें l 

    ये भी पढ़े-VIDEO:बिहटा में कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित।।


    ज्ञात हो कि प्रवीण भारद्वाज ने बतौर संगीतकार-गीतकार व गायक अब तक 800 से भी ज्यादा गाना व 125  से भी ज्यादा फिल्म जिसमें "जिस देश में गंगा बहती है","फुटपाथ"," मैंने दिल तुमको दिया"," हथियार"," गुनाह","खेल"," आंखें"  जैसी फिल्मों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है l


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad