• Breaking News

    सावधान :बिहार के आठ जिलों में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट,सभी जिलों में एनडीआरएफ की तैनाती




    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    पटना से राजकुमार की रिपोर्ट
    पटना: बिहार में मानसून पहले ही प्रवेश कर चुका है और लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के आठ जिलों में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार में खासकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

    ये भी पढ़े-UNHRC विशेषज्ञों ने चीन में मानवाधिकारों के दमन पर गहरी चिंता जताई


    मौसम विभाग ने जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज, कटिहार और सहरसा शामिल है. हालांकि राजधानी पटना के लिए राहत की बात है क्योंकि मौसम विभाग ने यहां हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 

    ये भी पढ़े-भारत सरकार वंदे भारत मिशन भेदभावपूर्ण बता कर अमेरिका के बाद यूएई ने इस मिशन लगाया प्रतिबंध


    वहीं, अगले 24 घंटों में नेपाल की तराई वाले इलाकों में भारी बारिश की भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को भी सावधान रहने को कहा गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश के कारण जान-माल की हानि, निचले स्थानों में जल जमाव, यातायात बाधित, बिजली की समस्या और नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी की भी संभावना है. 

    ये ही पढ़े-नीतीश-चिराग में अन बन ,बिहार चुनाव से पहले चौंकाने वाला बयान दिया चिराग पासवान



    इसलिए सभी नदियों के बांधों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि दो दिन पहले भी मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी थी. वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी किया है जिसके बाद सभी जिलों में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है. इन जिलों में बड़े और छोटे नाव का प्रबंधन भी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग खुद सभी जिलों की मॉनिटरिंग कर रहा है.

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad