• Breaking News

    वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील श्रीवास्तव का हो बिहार विधान परिषद में मनोनयन






    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    मुजफ्फरपुर/ब्यूरो  रिपोर्ट


    • वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील श्रीवास्तव का हो बिहार विधान परिषद में मनोनयन
    • अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली ने मनोनयन को लेकर राज्यपाल को लिखी चिट्ठी



    मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद में पत्रकारिता, साहित्य, कला, संस्कृति एवं समाज सेवा के क्षेत्र से संबंधित कई पद रिक्त हो गए हैं जिन पदों पर महामहिम राज्यपाल सीधे अपने प्रभाव से संबंधित व्यक्ति के व्यक्तित्व एवं उसके सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए मनोनयन करते है। 

    इस बाबत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली ने राज्यपाल बिहार एवं मुख्यमंत्री बिहार को चिट्ठी लिख कर भारतीय संविधान के प्रावधानों एवं उसकी आत्मा के आलोक में दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार व प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील श्रीवास्तव के मनोनयन का अनुरोध किया है। सुशील श्रीवास्तव मूल रूप से नया टोला, छाता चौक मुजफ्फरपुर के निवासी है।

    ये भी पढ़े-महिला ने अपने शराबी पति की पीट-पीट कर मार डाला


    अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र श्रीवास्तव ने महामहिम से विनम्र आग्रह किया है कि पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्य के कोंटे से सुशील श्रीवास्तव के मनोनयन पर अवश्य विचार करें। ज्ञात हो कि सुशील श्रीवास्तव विगत तीस वर्षों से पत्रकारिता एवं जन-कल्याण के कार्यों में समर्पित भाव से संलग्न है। वे निरंतर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सद्भाव और बंधुत्व की दिशा में किए गए कार्य से चारों तरफ उम्मीद की किरण दिखा रहे हैं। 

    वो दिल्ली से प्रकाशित मासिक पत्रिका रौशनी दर्शन के संपादक के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के महामंत्री पद पर भी है। जन मानस में राष्ट्रीय चेतना को उसके उच्चतम आदर्शों तक ले जाने के उद्देश्य से उन्होंने पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्य के माध्यम से दिल्ली सहित पूरे देश में मुजफ्फरपुर एवं बिहार को एक अलग पहचान दी है।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad