• Breaking News

    Bihar Corona News:बिहार में 25 हजार के करीब पहुंची कोरोना के मरीजों की संख्या, केंद्रीय टीम करेगी दौरा



    We News 24 Hindi »पटना /बिहार

    रोहित ठाकुर की रिपोर्ट 


    पटना : बिहार में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या 25 हजार के पास जा पहुंची है. इस कड़ी में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में बिहार आ रही है. केंद्र सरकार की इस तीन सदस्यीय टीम में दो अन्य लोग नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ एसके सिंह और एम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नीरज निश्छल भी शामिल है.

    ये भी पढ़े-NH 77 Accident News:सीतामढ़ी -हाइवे पर बोलेरो व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर, चौकीदार समेत दो की मौत


    कंटेनमेंट इलाके का कर सकती है दौरा


    केंद्र सरकार की ये टीम बिहार में कोरोना की वस्तुस्थिति का पता लगाने के साथ ही वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेगी. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय टीम किसी एक कंटेनमेंट जोन का दौरा करेगी और वहां कोरोना के कारण उत्पन्न हालात व राज्य सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद वस्तुस्थिति से अवगत होगी. कोरोना प्रभावित इलाके का दौरा और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये टीम देर शाम नई दिल्ली लौट जाएगी. 

    ये भी पढ़े-Patna News :रानितलाब थाना के हबसपुर में शराब कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा



    मालूम हो कि बिहार में कोरोना के मरीजों के संक्रमण की रफ्तार में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को संक्रमण के 739 नए केस के साथ ही मरीजों की संख्या 24967 हो गई है. बीते चार दिनों की बात करें तो बिहार में संक्रमण के नए मामलों की संख्या औसतन एक हजार के भी उपर रही है.

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad